मध्य प्रदेश सिवनी

बैठक में चेंबर की गतिविधियों पर चर्चा कर लिए महत्वपूर्ण निर्णय

सिवनी 20 नवंबर (लोकवाणी)। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की साधारण (आम) सभा की बैठक बीते दिवस 19 नवंबर 2022 को आयोजित की गई। बैठक में सदस्यों द्वारा चेंबर की गतिविधियों पर चर्चा की जाकर विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। बैठक का प्रारंभ महालक्ष्मी के चित्र में माल्यार्पण एवं एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम का प्रतिवेदन सचिव श्री संजय कुमार मालू द्वारा रखा जाकर 1992 मे संगठन के प्रारंभ होने से वर्तमान तक के सभी अध्यक्षों एवं उनके कार्यों का उल्लेख किया गया। इस दौरान व्यापारियों के समक्ष आई विभिन्न समस्याओं एवं चेंबर द्वारा उनके निराकरण के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी रखी गई।

श्री मालू ने सिवनी में रेलवे टिकट रिजर्वेशन विंडो का प्रारंभ, निर्यात कर के विरुद्ध 17 दिवसीय आंदोलन एवं सभी मांगों को माने जाने का उल्लेख करते हुए कोरोना की भीषण विपत्तियों में चैंबर्स द्वारा लोगों की मदद के लिए उठाए गए कदमों व कार्यों का विस्तृत उल्लेख किया। इसके साथ ही जिले के विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा समय-समय पर दी गई मदद के लिए उनका तथा अपने संगठन के सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।

श्री मालू ने संगठन को विस्तार देने के लिए समस्त सदस्यों से सहयोग की अपील करते हुए बताया कि, संगठन के आगामी चुनाव के लिए संगठन के वरिष्ठ सदस्य श्री राजेश मालू एवं श्री दिलीप जटार को जिम्मेदारी सौंपी गई है एवं संगठन के चुनाव शीघ्र होंगे।

चेंबर के सह सचिव श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि, संगठन की प्रस्तावना के पूर्व संगठन के जिन सदस्यों का निधन हुआ है एवं जिन सदस्यों के परिजनों का निधन हुआ है उन सभी का नाम स्मरण कर उन्हें विनम्र एवं मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस बैठक का संचालन श्री इंद्रेश शर्मा द्वारा किया गया। बैठक में जिले भर से संगठन के लगभग 100 सदस्यों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

बैठक में अपनी बात रखते हुए चेंबर के अध्यक्ष श्री राजकुमार अग्रवाल द्वारा व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं और उनके निदान के लिए किए गए प्रयासों के साथ ही विभिन्न शासकीय सहयोग व समस्याओं पर भी प्रकाश डाला गया। आपने सुझाव रखा कि संगठन को आर्थिक दृष्टि से सुचारू बनाए रखने व अनेक तरह के व्ययों को पूरा करने के लिए सभी कार्य समिति सदस्य एक हजार रुपये प्रति वर्ष की सहयोग राशि प्रदान करें। आप ने विभिन्न शासकीय विभागों के द्वारा समय-समय पर व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए आयोजित शिविरों का भी उल्लेख किया।

बैठक में संगठन के संरक्षक एवं पूर्व विधायक श्री नरेश दिवाकर द्वारा कोरोना काल में चैंबर्स द्वारा उठाए गए सहयोगात्मक कार्यों के लिए सभी का साधुवाद व्यक्त किया गया। साथ ही नो एंट्री के संबंध में व्यापारियों के समक्ष आ रही परेशानी के निदान हेतु चेंबर के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला प्रशासन से मिलकर समस्या के निदान हेतु हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया गया।

आज की इस बैठक में सदस्य श्री सुनील अग्रवाल द्वारा नगर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में स्थानीय समिति बनाने का सुझाव रखा गया जबकि, सदस्य श्री सुनील मालू पोपू द्वारा विभिन्न त्योहारों में चेंबर की ओर से स्वागत बैनर लगाए जाने का प्रस्ताव रखा गया। इसी तरह सदस्य श्री बलराम सेवलानी द्वारा कहा गया कि जिला प्रशासन द्वारा नो एंट्री के नाम पर मालवाहक वाहनों को रात्रि 10:00 से प्रातः 6:00 तक ही प्रवेश दिया जा रहा है जिसके चलते व्यापारियों को बहुत अधिक अधिक परेशानियां आ रही हैं। चेंबर के सह सचिव श्री प्रकाश सेवलानी द्वारा सदस्यों की मासिक बैठक एवं चेंबर के भवन निर्माण की बात रखी गई। इसी प्रकार सदस्य श्री अतुल मालू द्वारा कहा गया कि जिले में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रमुखों से संपर्क कर उनके और चेंबर के बीच सामंजस्य बनाए रखने हेतु चर्चा की जानी चाहिए।

उक्त बैठक का आयोजन कोषाध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल द्वारा किया गया। जबकि प्रबंधन की जिम्मेदारी श्री शमी अंसारी द्वारा संभाली गई। सभी आगंतुकों का आभार अध्यक्ष श्री राजकुमार अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया गया। बैठक में सदस्य श्री विजय नाहटा द्वारा हास्य विनोद के प्रसंग भी रखे गए।

बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक श्री नरेश दिवाकर, श्री अनिल सिंघानिया, श्री सुनील नाहर, अध्यक्ष श्री राजकुमार अग्रवाल, सचिव श्री संजय कुमार मालू, कोषाध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल, सह सचिव श्री श्रीकांत अग्रवाल एवं श्री प्रकाश सेवलानी सहित संगठन के पूर्व पदाधिकारी गण व सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न निर्णय सर्वसम्मति से पारित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *