सिवनी

आशा उषा संयुक्त मोर्चा के द्वारा सरकार से की जा रही जायज मांगों को युवा कांग्रेस का समर्थन

सिवनी 20 नवंबर (लोकवाणी)। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ़ अपनी जायज मांगे पूरी न होने की वजह से हड़ताल पर बैठी आशा ऊषा संयुक्त मोर्चा संघठन के समर्थन में अपने साथीयों के साथ युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद पंजवानी पहुंचे।
आनंद पंजवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की प्रदेश के मुखिया शिवराज मामा सिर्फ झूठी घोषणाओं में मस्त है और जमीनी स्तर पर उनके भांजे-भांजी और बहनें पुरी तरह उनसे त्रस्त हैं,आज प्रदेश के हर वर्ग की जनता के बीच सरकार को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है लेकिन सत्ता में बैठें इनके नेताओं और मंत्रियों का जमीनी हकीकत से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं है ।
आगे बताया कि अभी तक तो प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह की झूठी घोषणाओं, विफल नीतियां एवं इनके कुशासन से हमारे किसान भाई, हमारे छोटे बड़े व्यापारी, युवा वर्ग, प्रदेश की हमारी बहनें हो या आम जनता परेशान थीं, लेकिन अब प्रदेश की जनता के साथ साथ इनके सरकारी कर्मचारी, इनके संगठन एवं इनके सहयोगी संगठन भी अब अपनी जायज़ मांगों को लेकर इनके खिलाफ सड़कों पर उतरकर मोर्चा खोल चुके हैं। प्रदेश का सम्पूर्ण सरकारी तंत्र परेशान है और मामा की सरकार से त्रस्त हो चुका है
युवक कांग्रेस अध्यक्ष आनंद पंजवानी अपने साथियों के साथ आशा-ऊषा सहयोगी मोर्चा संगठन के धरना स्थल पर पहुंचकर आशा उषा संयुक्त मोर्चा के द्वारा सरकार से की जा रही जायज मांगों का समर्थन भी किया,आनंद पंजवानी ने आगे कहा की महंगाई के इस दौर में अधिकतर आशा कार्यकर्ताओं को जो 2000 रू.दिए जा रहे हैं इसे सरकार अन्य प्रदेशों की तरह कम से कम 10000 रू. एवं पर्यवेक्षकों को 15000 रू वेतन हर माह दिया जाए,इनको सरकारी कर्मचारी के रूप में नियमित किया जाए,पेंशन-सुरक्षा लाभ दिया जाए, विभिन्न कार्यों के लिए न भटकाया जाए,अवैध कटौती रोकी जाए,पूर्व के कार्यों की प्रोत्साहन राशी प्रदान की जाए,निर्धारित कार्य करवाकर प्रत्येक माह की 5 तारीख को वेतन प्रदान किया जाए एवं इनके द्वारा जो भी जायज़ मांगे की गई हैं हम युवा कांग्रेस एवं समस्त कांग्रेस जन इसका समर्थन करते हैं,हम चाहते हैं की तत्काल इनकी मांगों का निराकरण किया जाए ।
अंत में आनंद ने शिवराज सिंह चौहान से पूछा की क्या आप मंचों से महिला सशक्तिकरण के जो बड़े बड़े भाषण देते हैं क्या यही आपका महिला सशक्तिकरण का मॉडल है, यहां जनता के बीच निरंतर सेवा कार्य में जुटी बहनों को अपने आधिकारों और जायज मांगों के लिए सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर हड़ताल करना पड़ रहा है, ये दुखद है। हड़ताल पर बैठी आशा ऊषा संयुक्त मोर्चा संगठन में युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्री आनंद पंजवानी के साथ नगर कांग्रेस प्रभारी एड शाहिद खान, आबिद हुसैन, तबरेज अली, कफील खान, नवीन बघेल उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *