सिवनी

जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल हुए कार्यमुक्त, बीटीआई प्राचार्य केके पटेल ने संभाला प्रभार

सिवनी 3 दिसबंर 2022 (लोकवाणी)। जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल बीते दिवस 2 दिसंबंर 2022 की शाम कार्यमुक्त हो गए है। अब शासन के आदेश के अनुसार बीटीआई केवलारी के प्राचार्य कमल किशोर पटेल ने जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
ज्ञात हो कि 24 अक्टूबर को शासन के आदेश के अनुसार जीएस बघेल (सहायक संचालक) प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी का स्थानांतरण प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाडा के पद पर हो चुका था लेकिन वे कार्यमुक्त नहीं होना चाह रहे थे। वही शासन के आदेश जारी होने के बाद जीएस बघेल को आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने 24 अक्टूबर से 2 दिसबंर के मध्य दो से तीन पत्र लिखकर कार्यमुक्त होने के लिए कहा था वही 2 दिसंबर को जारी पत्र के परिपालन में जीएस बघेल कार्यमुक्त हो पाए है। अब जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यभार बीटीआई केवलारी के प्राचार्य कमल किशोर पटेल (मूल पद उप संचालक ) ने कार्यभार ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *