सिवनी 17 अगस्त (लोकवाणी)। निर्माण कार्य कराने वाले विभागों की पृथक- पृथक बैठक लेकर विभागातंर्गत प्रगतिरत निर्माण कार्यों की कलेक्टर क्षितिज सिंघल द्वारा गुरूवार को समीक्षा की गई। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, मध्यप्रदेश विकास सड़क प्राधिकरण, सेतू निर्माण तथा सर्व शिक्षा अभियान, आदिवासी विकास एवं स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत प्रगतिरत सड़कों, चेक डेम, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूल, उपस्वास्थ्य केन्द्र, शासकीय कार्यालयों के भवनों की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास कार्य समय सीमा में पूर्ण किए जाएं, कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें।
कलेक्टर श्री सिंघल ने सभी सड़क निर्माण विभागों को बारिश के मद्देनजर सड़कों के सोल्डर एवं गड्ढों की मरम्मत सुनिश्चित कराएं साथ ही सड़कों के किनारों में जल निकासी की व्यवस्था रखे, ताकि सड़कों में कटाव न हो। इसी तरह प्रगतिरत सड़क निर्माण कार्यों के दौरान डायवर्ट की गई सड़कें अच्छी हो, कार्य के दौरान स्थानीय नागरिकों को परिवहन में परेशानियों का सामना न करना पड़े यह सुनिश्चित करें। बैठक में संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों एवं खण्डस्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।