सिवनी

9 जनवरी को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे लैब टेक्नीशियन


सिवनी 8 जनवरी (लोकवाणी)।
विगत कई वर्षों से समस्त मेडिकल लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन द्वारा अपनी जायज मांगों को शासन प्रशासन के समक्ष लगातार पत्राचार के माध्यम से रखा जाता रहा है, लेकिन शासन प्रशासन द्वारा आज दिनांक तक कोई सकारात्मक निर्णय कर्मचारी हित में नहीं लिया गया है। वहीं आज आंदोलन को आगे बढाते हुए लैब टेक्निशियन सामूहिक हडताल पर रहेंगे।
लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष डेहरिया ने बताया कि इस आंदोलन में प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग के समस्त नियमित, संविदा एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों में नियुक्त लेब टेक्नीशियन, लेब असिस्टेंट, लेब अटेंडेन्ट एवं ब्लड बैंक टेक्नीशियन शामिल रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग जिला सिवनी के लैब टेक्नीशियन अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर 5 जनवरी से चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिए है। इसी तारतम्य में डॉ. राजेश श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉ. विनोद नावकर सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय को भी संगठन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
 आंदोलन के अगले क्रम में 09 जनवरी को एक दिवस का सामूहिक अवकाश एवं मांगें पूरी नहीं होने पर 13 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। इस हड़ताल की सूचना प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, स्वास्थ्य केन्द्रों, मिशन संचालक, लोक स्वास्थ्य आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री को दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *