सिवनी। जिले के केवलारी विकासखंड मुख्यालय में गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाड़ली बहना सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के केवलारी आगमन के पूर्व कार्यक्रम स्थल के समीप सुबह लगभग 10 बजे हुई एक घटना में बिजली कम्पनी के आउट सोर्स कर्मी पूनम राहंगडाले की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब उक्त कर्मी कार्यक्रम स्थल पर ट्रांसफार्मर पर कार्य कर रहा था, तभी करंट लगने से उसकी मौत हो गई। सूत्र बताते हैं कि अचानक सप्लाई चालू कर दिए जाने से उक्त कर्मी करंट की चपेट में आ गया।
