सिवनी 15 मई (लोकवाणी)। गौरक्षा संकल्प सेवा हेतु चलित पशु चिकित्सा इकाई 1962 योजना अन्तर्गत जिले को प्राप्त 09 एम्बुलेंस वाहन का उद्घाटन सोमवार को कलेक्टर परिसर में अध्यक्ष म.प्र. गौसंवर्धन बोर्ड भोपाल श्री अखिलेश्वरानंद, विधायक दिनेश राय, पूर्व विधायक श्री नरेश दिवाकर एवं अन्य जनप्रतिनिधियो के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग सिवनी डॉ जे.पी. शिव तथा अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।
उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग सिवनी द्वारा ने बतया कि एम्बुलेंस में उपस्थित पशु चिकित्सक, पैरावेट एवं वाहन चालकों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कार्यालय में किया गया, जिसमें योजना के संचालन संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई।
…………………………………………………………
अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग अपरिहार्य कारणों से निरस्त
सिवनी। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अतिशेष शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही हेतु 16 एवं 17 मई को होने वाली काउंसलिंग अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दी गई। उक्त संबंध में आगामी काउंसलिंग की सूचना पृथक से जारी की जावेगी।