सिवनी। जिले के उत्तर सामान्य वन मंडल सिवनी के वन परिक्षेत्र धूमा के ग्राम खूंटखमारीया के जंगल में तेंदुपत्ता तोड़ने गई महिला पर भालू (रीछ) के हमले से मौके पर ही मौत हो गई।
लखनादौन एसडीओ वन विभाग गोपाल सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनादौन विकासखंड के धूमा वन परिक्षेत्र के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने हेतु इक्का बाई पति रामप्रसाद यादव मंगलवार की सुबह गई हुई थी, इसी दरम्यान भालू ने हमला कर दिया जहां घटना स्थल पर ही महिला की मौत हों गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग और पुलिस विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर धूमा परिक्षेत्र का वन अमला और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित परिवार के लिए दस हजार की तात्कालिक सहायता राशि वन परिक्षेत्र अधिकारी सिदार्थ तिवारी ने दी। सीएम सहायता राशि से 8 लाख रुपए भी दिए जाने की बात कही। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है तथा पूरे घटनाक्रम की धूमा पुलिस द्वारा जांच भी की जा रही है।