मध्य प्रदेश सिवनी

सिवनी में जोरदार वारिश, स्कूलों का अवकाश घोषित

-सिवनी-बालाघाट मार्ग अवरुद्ध
-वैनगंगा समेत प्रमुख नदी-नाले उफान पर।
-लखनवाड़ा में मंदिर व घाट पूरी तरह जल मग्न
-छपारा नगर में कई घरों में घुसा


सिवनी 15 सितंबर (लोकवाणी)। बीते 12 घंटों में सिवनी जिले में जबरदस्त मूसलाधार बारिश होने से जन जीवन प्रभावित हो गया। जिला मुख्यालय सिवनी से बालाघाट की ओर जाने वाले मार्ग में कंजई के पास स्टेट हाईवे का नाला उफान पर होने के कारण वाहनों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है। वही गुरूवार की रात से यात्री वाहन चालकों को जाम में फंसे होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही सिवनी कलेक्टर ने बारिश को देखते हुए सिवनी जिले के स्कूलों में 15 और 16 सितंबर के लिए अवकाश घोषित किया है।
जिला मुख्यालय सिवनी के नीचले क्षेत्रों में जल भराव के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर नगर पालिका प्रशासन की पोल खुलती नजर आयी। वही शहर के मध्य स्थित बड़ा मिशन स्कूल के बाहर मैदान व परिसर के सामने पानी भरा होने से विद्यार्थियों व प्रबंधन को परेशान होना पड़ा है। जिले के बरघाट, कुरई, सिवनी, लखनदौन, छपारा विकासखंड में अतिवृष्टि के कारण वैनगंगा समेत कई नदी नालों के उफान पर होने से ग्रामीण रास्तों पर आवागमन अवरुद्ध हो गया है। मुंगवानी मार्ग पर पुसेरा पुल में कई फिट ऊपर से वैनगंगा नदी में बाढ़ का पानी बह रहा है। केवलारी-नैनपुर के मुख्य मार्ग पर स्थित वैनगंगा नदी में बाढ़ के कारण पुराने पुल के आसपास मिट्टी का कटाव होने की जानकारी मिली है।
बताया गया कि अरी के शुक्ला जलाशय रात से ही ओवर फ्लो होना शुरू हो गया। वही छिंदवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग में वैनगंगा नदी के लखनवाड़ा पुराना पुल पानी में डूबा नजर आया। वारिश के कारण लखनवाड़ा में मंदिर व घाट पूरी तरह जल मग्न दिखायी दिए। वहीं छपारा नगर के माता मोहल्ला क्षेत्र में बारिश का पानी कई घरों में घुसने की जानकारी मिली है। हांलाकि गुरूवार से शक्रवार की शाम तक हुई अनवरत वारिश में किसी भी तरह से जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

जिले में 1102.9 मिमी. वर्षा दर्ज
बीती गुरूवार की रात से हो रही जिले में अनावरत वर्षा के चलते एक दिन में 1102.9 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार बीते 24 घंटों में सिवनी विकासखंड में 145.6 मिमी., कुरई 175.0 मिमी., बरघाट 243.0 मिमी., केवलारी 44.6 मिमी., छपारा 160.0 मिमी., लखनादौन 175.5 मिमी., धनौरा 70.2 मिमी. एवं घंसौर विकासखंड में 89.0 मिमी वर्षा हुई है। विभाग द्वारा जिले में 137.9 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *