मध्य प्रदेश सिवनी

रवि सीजन में वोल्टेज संबंधी समस्या समाप्त हो जाए: मुख्य अभियंता

सिवनी 14 सितंबर 2023 (लोकवाणी)। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के मुख्य अभियंता सिवनी द्वारा बीते दिवस आरडीएसएस में चल रहे के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान बैठक में यूनिवर्सल पावर, अग्रवाल पावर एवं श्रीम एनर्जी के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सिवनी जिले अंतर्गत हो रहे 33 केव्ही विद्युत लाइन, 33/11 केव्ही सब स्टेशन निर्माण एवं कैपिसीटर बैंक स्थापना का कार्य इन कंपनियों के द्वारा किया जा रहा है। ज्ञात हो कि जिले में आरडीएसएस योजना के अंतर्गत लगभग 400 करोड़ रुपए का विद्युत सुदृढ़ीकरण का कार्य होना है, जिसे लेकर मुख्य अभियंता द्वारा कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाने एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में कांट्रेक्टर के तरफ से टीम लीडर, डिप्टी टीम लीडर, फील्ड इंजीनियर, फील्ड सुपरवाइजर, सिवनी विद्युत मंडल के सभी अधिकारी, अधीक्षण अभियंता पी. के. अग्रवाल कार्यपालन अभियंता मोती लाल साहू और सहायक अभियंता उपस्थित थे। बैठक में मुख्य अभियंता अरविंद चौबे द्वारा चिन्हित किए गए रवि सीजन को दृष्टिगत रखते हुए कार्यों की विशेषकर समीक्षा की गई। इस कार्य में मुख्य रूप से जटलापुर नवीन उपकेंद्र को ऊर्जाकृत करने हेतु निर्देश दिया गया, साथ ही प्राथमिकता के आधार पर नवीन 132 केवी ( केवलारी एवं गोपालगंज) उपकेंद्र से पावर लिए जाने के निर्देश भी दिए गए ताकि रवि सीजन में वोल्टेज संबंधी समस्या जो की केवलारी ,बादलपार ,गोपालगंज, खैरापालारी ,उगली आदि क्षेत्र में होती है वह समाप्त हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *