सिवनी 28 सितंबर (लोकवाणी)। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र रूखड कुरई के बीट जामरापानी कक्ष क्रमांक आर.एफ. 299 ग्राम मोहगांव में पेंच नेशनल पार्क एवं दक्षिण सामान्य वनमंडल की विभागीय टीम ने बाघ के 04 नग दांत, 25 नग हड्डी सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जहां उन्हें आज जेल पहुंचा दिया गया है।
दक्षिण सामान्य वनमंडल के डीएफओ सुदेश महिवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को पेंच टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र अधिकारी रूखड (बफर), परिक्षेत्र अधिकारी अरी (बफर) एवं दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र अधिकारी कुरई (सामान्य) की सयुक्त टीम ने ग्राम मोहगांव में दबिश दी, जहां पर संयुक्त वन अमले द्वारा प्रदीप पिता इतरलाल मसराम उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम जामरापानी को मोहगांव के पास धर दबोचा गया, जिसके पास से 04 नग बाघ के दांत (केनाइन) जब्त किए गए।
आरोपी से की गई पूछताछ में सामने आए तथ्यों व बयान के आधार पर तीन आरोपी क्रमशः इतरलाल पिता बाबूलाल मसराम उम्र 56 वर्ष व चिंतामन पिता सुखराम कोकेडे 50 वर्ष वं दीपसिंह पिता नंदलाल तेकाम उम्र 36 वर्ष सभी निवासी ग्राम जामरापानी से पूछताछ की गई। आरोपितों की निशानदेही पर घर एवं जंगल से बाघ की 25 नग हड्डी जब्त की गई है। प्रकरण में कुछ अन्य आरोपियों के नाम सामने आने की भी उम्मीद जताई जा रही है। चारों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां उन्हें जेल भेज दिया गया है।
