सिवनी। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र बरघाट अंतर्गत 14 जून की रात वन्य प्राणियों के शिकार के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जहां इन आरोपियों को माननीय न्यायालय सिवनी ने जेल भेज दिया है।
उप वनमंडल अधिकारी योगेश पटेल ने बताया कि 14 जून की रात वन विभाग का अमली गस्ती में था उस दौरान बरघाट परिक्षेत्र के पांडरवानी ग्राम के जंगल में 5 आरोपी शिकार करते प्रतिबंधित क्षेत्र में देखे गए। जैसे ही आरोपियों ने वन विभाग के अमले को देखा तो वे भाग खड़े हुए लेकिन एक आरोपी मदन को वन अमले की गिरफ्त में आ गया, जहां उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में बताया िकवे चार अन्य आरोपी जयपाल, गोविंद, स्वदेश व एक अन्य के साथ पिछले तीन दिनों से वन्य प्राणियों के शिकार में जा रहे थ। वन विभाग के अमले ने गुरूवार को पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से शिकार में उपयोग की गई तीन मोटरसाईकिल, व एक बंदूक बरामद की गई। पांचों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय सिवनी में पेश किया गया जहां सभी को जेल भेज दिया गया है।