सिवनी

श्रमजीवी पत्रकार परिषद की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

  • समस्याओं व विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर से मिलेगा पत्रकारों का दल

  • सिवनी 05 फरवरी 2021 (लोकवाणी)। पत्रकार हित में सक्रिय संगठन श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला इकाई सिवनी की महत्वपूर्ण बैठक बारापत्थर स्थित होटल बाहुबली में बीते गुरूवार को संपन्न हुई, जहां कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये, जहां लिये गये निर्णय अनुसार शीघ्र ही जिला प्रशासन व संचालनालय जनसंपर्क भोपाल को पत्रकारों की समस्याओं तथा विभिन्न मांगों के संबंध में अवगत कराया जायेगा।
    परिषद की इस बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित पत्रकारों का अभिनंदन करते हुये सभी ने अपना-अपना परिचय दिया, तत्पश्चात सिवनी जिले की नवीन जिला स्तरीय कार्यकारिणी की घोषणा जिला अध्यक्ष सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा द्वारा की गई। ज्ञात हो कि इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के वरिष्ठ पत्रकार ओम दुबे (दा हितवाद) व दिनेश जैन उपस्थित रहे। इस दौरान सार्वजनिक की गई नवीन जिला कार्यकारिणी का उपस्थित पत्रकारजनों ने करकल ध्वनि से स्वागत किया।
    बैठक में सर्वप्रथम सिवनी जिले से श्रमजीवी पत्रकार परिषद की प्रदेश व संभागीय इकाई में पत्रकारों के नाम भेजे जाने हेतु प्रस्ताव लाया गया, जहां सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार ओम दुबे व दिनेश जैन का नाम प्रदेश इकाई के लिये तथा सहारा समय के संवाददाता आशीष श्रीवास्तव का नाम संभागीय इकाई के लिये भेजे जाने हेतु निर्णय लिया गया।
    आयोजन में लाये गये प्रस्ताव में जिला मुख्यालय सिवनी में पत्रकार भवन के लिये जमीन आवंटन पर विस्तृत से चर्चा की गई, जहां पत्रकार सार्थियों ने अपने-अपने विचार विमर्श व सुझाव प्रस्तुत किये, जहां सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पत्रकार भवन बनाये जाने हेतु स्थल चयन कर कलेक्टर सिवनी से प्रत्यक्ष भेंट कर ज्ञापन सौंपा जायेगा। बैठक में यह भी प्रस्ताव लाया गया कि कोरोना काल के दौरान सिवनी जिले के पत्रकारों ने कोरोना योद्धा की तरह प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर समाचार कव्हरेज कर पाठकों तक आवश्यक जानकारियों पहुंचाने का कार्य किया है। कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, जहां निर्णय लिया गया कि जिले के पत्रकारों को भी कोरोना वैक्सीन लगाया जाना चाहिये, इस संबंध में परिषद की ओर से प्रशासन को पत्र लिखकर वैक्सीन लगाये जाने की मांग की जायेगी।
    बैठक में निर्णय लिया गया कि पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े ऐसे पत्रकार जो कि अपने कर्तव्यों का सकुशल निर्वाहन करते है और उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर आम जनता व प्रशासन के बीच अपना स्थान भी बनाये रखे हुये है, ऐसे पत्रकारों को राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सम्मानित किया जाना चाहिये, इस संबंध में जिला प्रशासन को पत्र लिखा जायेगा। सिवनी जिले में पत्रकारों की त्रिमासिक बैठक आयोजित किया जाना कई वर्षों से बंद कर दिया गया है, इस संबंध में आयुक्त जनसंपर्क, सहायक संचालक जनसंपर्क सिवनी व कलेक्टर सिवनी को पत्र प्रेषित किया जायेगा, ताकि इन बैठकों के माध्यम से पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण समय-समय पर किया जा सके।
    श्रमजीवी पत्रकार परिषद की जिला स्तरीय बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार आगामी दिनों में एक ज्ञापन सिवनी कलेक्टर को सौंपा जायेगा, जहां परिषद के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहेंगे, जो कि प्रत्यक्ष रूप से पत्रकारों की समस्याओं सहित परिषद द्वारा लिये गये निर्णयों पर कलेक्टर से विस्तृत में चर्चा करेंगे।
    बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय
    1. जिला मुख्यालय में पत्रकार भवन हेतु भूमि आवंटन कराया जाना।
    2. उत्कृष्ट कार्य के लिये पत्रकारों को सम्मानित किया जाना।
    3. पत्रकारों की त्रिमासिक बैठक नियमित आयोजित किया जाना।
    4. पत्रकारों को कोविड वैक्सीन लगाया जाना।
    परिषद की इस बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार ओम दुबे, दिनेश जैन, जिला कार्यकारिणी सदस्य व पदाधिकारी क्रमश: सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा, प्रशांत शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव, संजय अग्रवाल, सतीष शर्मा, संजय जैन, दिनेश ठाकुर, महेंद्र बघेल, प्रदीप धोंगड़ी, श्याम सोनी, हसीब मोहम्मद, रमेश ठाकरे, विनोद यादव, अतीक खान, लोकेश उपाध्याय, विपिन शर्मा, गोपाल चौरसिया, संतोष बंदेवार, महेंद्र सनोडिया, इंद्रजीत केटले, दिनेश पंचेश्वर, शरद दुबे, संदीप लाहोरिया, विष्णु शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *