सिवनी/छपारा 18 जुलाई (लोकवाणी)। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा कलेक्टर संस्कृति जैन के निर्देशन में चलाये जा रहे एक पौधा माँ के नाम अभियान के अंतर्गत मैदानी क्षेत्रों मे कार्यरत नेटवर्क द्वारा जगह जगह स्वप्रेरणा से पौधारोपण करवाया जा रहा है। इसी से प्रेरित होकर आज विकासखंड छपारा में जिला समन्वयक सौरभ शुक्ला व विकासखंड के अनिल चौरे की उपस्थिति में स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल परिसर में नव विवाहित दंपति प्रतीक नामदेव व प्रीति नामदेव ने अपने विवाह को यादगार बनाए रखने हेतु एक-एक पारिजात के पौधे रोपित कर उन्हें वायुदूत एप्प पर अपलोड कर समय-समय पर इनकी देखभाल करने की शपथ भी ली तथा अन्य लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे प्रेरित करने की बात कही।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद की संबद्ध संस्था ओजस्वीनी की अध्यक्ष रेखा नामदेव, प्राचार्य योगेश शिववेदी, आशा नामदेव, प्रार्थना नामदेव, पूजा, रंजू गजभीये व नवयुगल के माता पिता उपस्थित रहे।