मध्य प्रदेश सिवनी

SEONI : दूषित पानी के कारण उल्टी दस्त से बीमार नहीं हुए कामता ग्रामवासी, मरीजों की संख्या बढ़ी

  • -ग्राम पंचायत की लापरवाही आयी सामने
  • -कलेक्टर ने ग्राम कामता का किया निरीक्षण
  • -पानी के सेंपल में नहीं मिले वेक्टिरियां
    सिवनी 18 जुलाई (लोकवाणी)। विकासखंड सिवनी के ग्राम कामता में उल्टी दस्त के प्रकोप से गत 17 जुलाई को एक महिला की मौत हो गई थी तथा इस गांव के 6 मरीजों को जिला चिकित्सालय सिवनी में भर्ती कराया गया था तथा 10 मरीजों का इलाज ग्राम कामता में ही चिकित्सा विभाग की टीम के द्वारा किया जा रहा था। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालगंज के बीएमओ डॉ. राजेन्द्र कुमार ने बताया कि 18 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों की जांचे की है जिसमें 8 मरीज और उल्टी दस्त से पीड़ित पाये गए है जिसमें से 2 मरीजों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय सिवनी रिफर किया गया है वही बुधवार को भर्ती कराए गए 6 मरीज में से दो उपचार उपरांत स्वस्थ होकर अपने घर वापिस लौट गए है। अब तक इस गांव में कुल 16 मरीज उल्टी दस्त से पीड़ित है। गुरूवार को सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन ने ग्राम कामता पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया है तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए है।
    लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सिवनी के कार्यपालन यंत्री अरूण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गत दिवस 17 जुलाई को उल्टी दस्त से ग्रामीणों के बीमार होने की सूचना पर ग्राम कामता में संचालित सभी हैंडपंपों से पानी का सेंपल लिया गया था जिसकी जांच करायी गई है जहां लिए गए पानी के सेंपल में कोई वेक्टिरियां नहीं पाया गया है। जहां यह बात स्पष्ट हो गई है कि दूषित पानी के कारण ग्राम कामता के ग्रामीण उल्टी दस्त से बीमार नहीं हुए है वहीं स्वास्थ्य विभाग अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर पाया है कि आखिरकार ग्रामीण किस कारण से उल्टी दस्त से बीमार हो रहे है। जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम कामता में डेरा डाले हुए है और मरीजों की लगातार जांच की जा रही है।
    ग्राम कामता के लोगों के बीमार होने की पीछे का करण अभी तक अस्पष्ट है वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राम पंचायत ने ग्राम में संचालित नल जल योजना का सही तरह से संधारण नहीं किया है जहां तहां से लाईनें लीेकेज है वहीं ग्राम में बनाए गए चेंबरों में गंदा पानी भरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *