सिवनी 19 जुलाई (लोकवाणी)। विकासखंड सिवनी के ग्राम बंडोल से कोहका तक सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है जहां वर्तमान में मुंगवानी मार्ग में ग्राम पुसेरा से बंडोल के बीच पड़ने वाली बैनगंगा नदी के पास बारिश के कारण निर्माणाधीन पुल के बाजू में निर्माण एजेंसी द्वारा डायवर्सन मार्ग पूर्णतः दलदल में तब्दील हो गया है, जिससे आने-जाने में आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि विगत दिनों बारिश शुरू होने पूर्व ठेकेदार द्वारा पुल के बाजू में बनाए गए डायवर्सन मार्ग में मिट्टी डाली गई थी और इसके बाद इसके ऊपर गिट्टी की चुरी और बोल्डर डाले गए थे। उक्त मार्ग इस दिनों राहगीरों की मौत को आमंत्रण देनेवाल प्रतीत हो रहा है। राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बने इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है वही लोक निर्माण के अधिकारी इस ओर ध्यान देने के लिए तैयार नहीं है।
बीते दिवस इस मार्ग में हुए जानलेवा गड्ढे में एक निजी ट्रेवल्स की बस पलटते पलटते बच गई। डायवर्सन मार्ग के दलदल में तब्दील होने के कारण दोपहिया, चौपहिया और बड़े वाहन कीचड़ में फंस रहे है और कोई किसी तरह वाहन को कीचड़ के बीच से निकालने का प्रयास करता है तो कीचड़ के बीच बने गड्ढे वाहनों को क्षति पहुंचा रहे है। वही मुंगवानी से बाधी मार्ग पर नदी पर बना नवीन डायवर्सन मार्ग पूरी तरह बह गया है, जिससे मुख्य सिवनी से अमरवाड़ा पहुँच मार्ग पूरी तरीके से बन्द हो गया है, जिसके कारण राहगीरों को 5 किलोमीटर लंबा सफर तय करते हुए मुंगवानी खुर्द की ओर से घूमकर जाना पड़ रहा है। इससे लोगों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
आमजनों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि निर्माण एजेंसी द्वारा बनाये गए डायवर्सन मार्ग पर हुए जानलेवा गड्ढों को दुरूस्त कराया जाए, जिससे वाहन चालकों को हो रही परेशानी से निजात मिल सकेगी।