सिवनी 22 जुलाई (लोकवाणी)। जिले के बंडोल थाना अंतर्गत बाढ़ में फंसे दो लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि सविता लाल भलावी और संतोषी भलावी ग्राम खापा निवासी है जो कि बाढ़ के पानी में फंसे हुए थे तथा अपने आपकों सुरक्षित रखने के लिए एक पेड़ पर चढ़े हुए थे। पुलिस को सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और थाना बंडोल की पुलिस टीम और होमगार्ड दल के द्वारा दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया ।
