देश / विदेश मध्य प्रदेश सिवनी

बरघाट में नाले में बहे युवक की तलाश जारी, कई निचले इलाकों में भरा पानी

  • स्थायी निकाय का अमला पानी निकासी में जुटा, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

    सिवनी/बरघाट 23 जुलाई (लोकवाणी)। बीते शनिवार की रात से बरघाट क्षेत्र 379 मिली वर्षा हुई। लगातार मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बीते सोमवार की शाम करीब 6 बजे ग्राम पंचायत छपारा ग्राम पोनार खुर्द के बीच नाला को पार करते समय लालपुर निवासी मदन तुरकर तेज बहाव के कारण नाले में मोटर सायकल सहित नाले में बह गया था। प्रशासन के द्वारा एनडीआरएफ की टीम से लगातार उसे ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं।
    बताया गया कि बरघाट क्षेत्र में अत्याधिक बारिश से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। बारिश के कारण चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था। क्षेत्र में प्रवाहित होने वाले नदी नाले उफान पर हैं। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते हिर्री नदी का भी जलस्तर बढ़ गया था। नदी के किनारे स्थित मंदिर और इसके आसपास के स्थान पूरी तरह से डूब गये थे।
    वाक्स……….
    निचले इलाके हुए जलमग्न –
    बरघाट क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. लोगों के घरों में पानी घुस गया है और सड़कें डूब गईं है। बरघाट नगर में भी कई वार्डों में भर पानी भर जाने के समाचार मिले है। वार्ड क्रमांक 14 नाली का पानी के निकासी ना होने के कारण लगभग आधा दर्जन करो में पानी भर गया। इसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष इमरता साहू, सीएमओ वेद प्रकाश पुरी गोस्वामी, वार्ड पार्षद निधि ऋषभ जायसवाल के द्वारा पहल कर सिवनी बालाघाट मुख्य मार्ग के नीचे से पाइप डालकर नहर में पानी जोड़कर पानी निकासी कराई गई, जहां पर नगर परिषद की टीम में 12 घंटे लगातार कम किया।
    तत्काल तुड़ायी गई राईस मिल
    नगरीय क्षेत्र बरघाट में वार्डों में कार्य के दौरान मौके का निरीक्षण करने एसडीएम संदीप श्रीवास्तव, एसडीओपी ललित गरोठ, तहसीलदार डा. संजय बरैया पहुंचे। वही बारिश के कारण वार्ड क्रमांक 14 के सेवक चौधरी के राइस मिल की दीवार जर्जर हो गई, जिससे अप्रिय घटना की संभावना थी, जिसके बाद मौके में उपस्थित एसडीएम और एसडीओपी ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश देकर सामने से तड़वाया। बरघाट के वार्ड क्रमांक 11, 6 व 13, के कुछ घरों में पानी भर गया जिसे नगर परिषद की टीम ने पहुंचकर खाली कराया, नगर में कई स्थानों में तेज बारिश होने से जमा पानी बारिश कम होने के बाद निकल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *