देश / विदेश मध्य प्रदेश सिवनी

सिवनी विधायक को नीचा दिखाने के लिए पार्षद ज्ञानचंद दलसागर ब्रिज के पिल्लर तोड़े जाने की बात कह रहे: जोऐब

  • सिवनी 26 जुलाई (लोकवाणी)। दलसागर तालाब में ब्रिज के लिए निर्मित पिल्लर एनजीटी (हरित न्यायालय) द्वारा तोड़ा जाने के आदेश केा लेकर नगरपालिका परिषद सिवनी का साधारण सम्मिलन आयोजित किया गया। शहीद वार्ड पार्षद जोऐब जकी अनवर खान द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि बैठक में सी.व्ही. रमन वार्ड के पार्षद ज्ञानचंद सनोडिया द्वारा दलसागर के पिल्लर तोड़े जाने का समर्थन किया, जो कि बहुत ही आश्चर्यजन था, क्यों कि दलसागर तालाब सौंदर्यीकरण के लिए नगर विकास समिति, नगरपालिका परिषद, सिवनी द्वारा जिला योजना समिति में तालाब सौंदर्यीकरण एवं राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा लगाये जाने का प्रस्ताव पास किया गया था।
    परिषद की बैठक में पार्षद ज्ञानचंद सनोडिया के विचार से पूरी परिषद हदप्रद थी कि भाजपा के पार्षद, भाजपा की सरकार में प्राप्त राशि से निर्माण कार्य को कैसे तोड़ने की बात कर सकते है। पार्षद राजिक अकील ने ज्ञानचंद सनोडिया से निवेदन किया था कि आप अपने निर्णय पर पुनः विचार करें, एनजीटी आखरी कोर्ट नहीं है अभी मामला जिला वेट लैण्ड कमेटी के द्वारा स्टेट वेट लैण्ड कमेटी को भेजा गया है जो कि अभी विचाराधीन है। अति वर्षा के कारण दलसागर तालाब में पानी भरा हुआ है ऐसे में पिल्लर तोड़ा जाना संभव नहीं है। परिषद द्वारा एनजीटी से निवेदन कर समय मांग लेते है, किन्तु पार्षद ज्ञानचंद सनोडिया अपनी बात पर अड़े रहें। पार्षद विजय शर्मा गोलू ने भी दलसागर तालाब के पिल्लर तोड़े जाने की बात कही, जिससे कबीर वार्ड के पार्षद संजय भलावी ने कहा कि मैं दलसागर तालाब के पिल्लर तोड़े जाने के पक्ष में नहीं हॅू वर्षाे बाद तालाब के टापू में राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा स्थापित की गई है जो मेरे आदिवासी समाज के लिए सम्मान की बात है।
    जोऐब जकी अनवर ने आगे बताया कि भाजपा के अंदर गुटबाजी चरम पर है दलसागर तालाब सौंदर्यीकरण सिवनी विधायक की विशेष रूची रही है यह बात भाजपा के दूसरे गुट को खल रही है यही कारण है कि पार्षद ज्ञानचंद सनोडिया के माध्यम से सिवनी विधायक को नीचा दिखाने के उद्धेश्य से पिल्लर तोड़े जाने की बात कही जा रही है। भाजपा के नेताओं को नगर विकास से कोई सरोकार नहीं है, बस उन्हें तो आपसी गुटबाजी के चलते एक दूसरे को पटकनी देना है, लेकिन उनकी इन हरकतों से नगर विकास अवरूद्ध हो रहा है।
    वाक्स………….
  • शिवराज सिंह ने किया था भूमिपूजन
    दलसागर तालाब में ब्रिज की राशि झील तालाबों के संरक्षण मद से राज्य शासन के द्वारा उपलब्ध करायी गई थी। जिसका भूमि पूजन मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुंख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिनांक 19 जुलाई 2023 को किया गया था। नगर के लोगों के लिए यह ब्रिज एक अच्छी सौगात थी, गोंड़वाना साम्राज्य के राजा दलपत शाह जी की आदम कद प्रतिमा स्थापित होना आदिवासी समाज के लिए नहीं वरन् पूरे जिले के लिए गौरव की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *