-
कोतवाली पुलिस ने 60 लीटर अवैध शराब के साथ बाईक किया जब्त
सिवनी 26 जुलाई (लोकवाणी)। कोतवाली पुलिस ने शराब तस्कीरी के मामले में PRESS लिखे वाहन से 60 लीटर अवैध शराब बरामद की है तथा अपराध में प्रयुक्त मोटर साईकिल भी जब्त किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर माननीय न्यायालय सिवनी में पेश किया है।
कोतवाली नगर निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि 26 जुलाई 2024 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि खैरीटेक तरफ से पलसर मीटर सायकल में शराब तस्करी होने वाली है। इस सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने ग्राम खैरीटेक के रास्ते पर नाकाबंदी व घेराबंदी कर काले रंग की पलसर गाडी में सवार दो लोगांे सवार को रोका तथा पुछताछ की गई। जहां आरोपियों ने अपना नाम विशाल पिता सूरजलाल सोहानिया उम्र 23 साल निवासी सुकतरा मोहगांव थाना कुरई व मोहन सल्लाम पिता रामभरोस सल्लाम उम्र 40 साल निवासी नागपुर रोड खैरी टेक थाना सिवनी बताया। वही देखा गया कि अपराध में जिस मोटर साईकिल का उपयोग किया गया है उस वाहन में प्रेस लिखा हुआ है। इन दोनों के कब्जे से ं लगभग 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। इस प्रकरण में दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
बताया गया कि दोनो आरोपी पूर्व में अवैध शराब बिक्री के प्रकरण में संलिप्त रहे है साथ ही वाहन के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ पर जानकारी मिली कि विशाल सोहानिया डुंडासिवनी क्षेत्र से लाकर खैरीटेक तरफ शराब बिक्री करता रहा है। सके कार्य में इसका साथी मोहन सल्लाम कमीशन पर शराब बिक्री एवं परिवहन में सहयोग करता है।