- गोटेगांव से आकर लखनादौन में चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम
सिवनी 02 अगस्त (लोकवाणी)। जिले की लखनादौन पुलिस ने बीते माह तीन स्थानों पर हुई चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब बात यह है कि तीनों आरोपी नरसिंगपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र के निवासी है और वे समीपस्थ जिले सिवनी में आकर लखनादौन क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे है।
लखनादौन थाना प्रभारी के. एल. धुर्वे ने बताया कि गत 19 जुलाई 2024 को प्रार्थी शिवकुमार पिता दुर्गाप्रसाद रजक उम्र 35 साल निवासी वार्ड नम्बर 03 लखनादौन द्वारा रिपोर्ट लेख कराया था कि दिन में घर का ताला बंद कर बाहर काम पर गया था जब वापस घर आया तो घर का ताला टूटा हुआ था आलमारी में रखे नगदी रूपये कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। जहां पुलिसने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 331 (3), 305 (ए) भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की थी।
इस प्रकरण में पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर सुमंत उर्फ दीनदयाल पिता जगदीश प्रसाद मिश्रा उम्र 46 साल निवासी कुम्हडाखेडा थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर व मनोज साहू पिता संतोष साहू उम्र 32 साल निवासी देव मुरलीधर वार्ड गोटेगांव से पूछताछ की जहां आरोपियों द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व नगदी 6500 रूपये जप्त किये गये। आरोपी मनोज साहू द्वारा सददाम उर्फ इमरान खान पिता अनवर अली उम्र 24 साल निवासी नूरी मोहल्ला गोटगांव जिला नरसिंहपुर के साथ दिनांक 13 जनवरी 2024 को अनिल चौरसिया निवासी विनोबा भावे वार्ड लखनादौन में नगदी रूपये व जेवरात एवं दिनांक 01 फरवरी 2024 को श्रीमति राजश्री मेश्राम निवासी वार्ड नम्बर 07 समनापुर थाना लखनादौन के मकान से भी नगदी रूपये एवं जेवरात व लेपटॉप चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपीगणों का रिमांड प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि आरोपी सददाम उर्फ इमरान खान पिता अनवर अली उम्र 24 साल निवासी नूरी मोहल्ला गोटगांव जिला नरसिंहपुर को थाना धूमा के चोरी के मामले में गिरफतार होने से आरोपी को थाना लखनादौन के चोरी के मामलों में फार्मल गिरफतारी की गई। लखनादौन पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार निगरानी बदमाश आरोपी सुमंत मिश्रा के विरूद्ध चोरी के 20 अपराध, मनोज साहू के विरूद्ध चोरी के 10 अपराध तथा सददाम उर्फ इमरान खान के विरूद्ध भी चोरी के 12 अपराध नरसिंगपुर जिले के गोटेगांव थाने में दर्ज है।