सिवनी 02 अगस्त (लोकवाणी)। नागपुर रोड स्थित सिद्धि विनायक लॉन में आगामी 4 अगस्त 2024 की शाम ग्रेड किशोर दा जयंती उत्सव का आयोजन किया गया है। आयोजक गोविंद अग्रवाल, पराग कटरे ने बताया कि महान हरफन मौला गायक अभिनेता किशोर कुमार गांगुली के 95 वीं जन्म जयंती उत्सव पर उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया है। लाईव इंस्ट्रूमेंटल स्टेज प्रोग्राम में किशोर दा के सदाबहार गीतों का स्थानीय व बाहर से पधारे श्रेष्ठ गायकों-वादकों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में भव्य एलईडी स्क्रीन, साउंड व आर्कषक लाईटिंग, लाईव गीतों के अलावा नागपुर के डांस ग्रुप तथा मिमिक्री प्रस्तुति भी होगी। आयोजन स्थल पर श्रोताओं के बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई है, जिसका प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है। आयोजकों ने सदाबहार गीतों को पसंद करने वालों श्रोताओं से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।
