सिवनी 14 अगस्त (लोकवाणी)। श्री जैन श्वेताम्बर मंदिर धर्मशाला गांधी चौक में आयोजित कृत्रिम हाथ और पैर, पंजीयन एवं नाप शिविर में लगभग 50 लोग शामिल हुए, जिनमें 47 लोगों का चयन किया गया। इस अवसर पर श्री जैन श्वेताम्बर मंदिर में चातुर्मास हेतु विराजमान परम पूज्य मंडल प्रमुखा श्री सुभद्रा श्री जी महाराज साहब एवं नवकार जपेश्वरी परम पूज्य शुभंकरा श्री जी महाराज साहाब आदि ठाणा 7 ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था महावीर इंटरनेशनल सिवनी शाखा ने श्री जैन श्वेतांम्बर मंदिर व डॉ. यू. सी. मालू चेरिटेबल सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में उक्त शिविर आयोजित किया था। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजदूगी में पंजीयन के बाद चिन्हित 46 जरूरमंदों लोगो को आगामी 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अग्रसेन भवन रवि नगर नागपुर में कृत्रिम अंग, 29 जयपुर फुट, 5 कैलिपर फुट, 3 बैशाखी, 2 हील चेयर वितरण किया जावेगा। इस दौरान मरीजों के जाने और भोजन की व्यवस्था संस्था की ओर से प्रदाय की जावेगी। नागपुर से नाप के लिए टेक्निशियन शिवम भुटानी, आशीष मौर्य, रोशन फुंडे, मोहन डहरवाल और सीईओ की टीम शिविर के दौरान मौजूद थी। आयोजित शिविर में नरेश दिवाकर, संजय कुमार मालू, शुभम् नाहटा, संतोष जैन, प्रवीण मालू, अनिल नाहटा, प्रवीण दिवाकर, अजय सूर्यवंशी, यशोधर दिवाकर, सुनील नाहर, नरेश सेवलानी, सुनील मालू, अंकित मालू, विजय मालू, सुनील चंद मालू, अतुल मालू, सुजीत नाहटा, सौरभ सेठ, डॉ मधुरेंद्र चौधरी, यश नाहटा, अनिकेत मालू, नवीन जैन सहित अन्य सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।