देश / विदेश मध्य प्रदेश सिवनी

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री करन वर्मा होंगे मुख्य अतिथि

सिवनी 14 अगस्त (लोकवाणी)। आजादी की वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस 2024 के शुभ अवसर पर आज 15 अगस्त को स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा (राजस्व मंत्री म.प्र. शासन) के मुख्य आतिथि होंगे।

मुख्य समारोह के आयोजन के संबंध में घोषित कार्यक्रम अनुसार प्रात: 8.58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, 09 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, प्रात: 09.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, 09.15 बजे संदेश वाचन किया जाएगा। इसके पश्चात 10 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर, 10.10 बजे परेड द्वारा मार्च पास्ट, 10.30 बजे शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। इसके पश्चात उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शासकीय कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र व पारितोषण मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया जाएगा।
कांग्रेस कार्यालय में 7.30 बजे होगा ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय इंदिरा भवन सिवनी में आज 15 अगस्त 2024 की प्रातः 7.30 बजे जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। तत्पश्चात मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानीय अध्यक्ष जीतू पटवारी जी का जनता के नाम संदेश का वाचन होगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षांे को निर्देशित किया है कि स्वतंत्रता दिवस पर अपने अपने ब्लाक मुख्यालयों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आयोजित करें।
भाजपा कार्यालय मंे आलोक करेंगे ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार 15 अगस्त को जिला भाजपा कार्यालय में प्रातः 08 बजे ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया है ध्वजारोहण भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक दुबे द्वारा किया जाएगा। भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि इस समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता गण, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *