सिवनी

सहकारिता कर्मचारियों की हड़ताल 45 दिनों के लिये स्थगित

  • सहकारिता कर्मचारियों की हड़ताल 45 दिनों के लिये स्थगित
    सिवनी । विगत 04 फरवरी 2021 से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल म.प्र. सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल के आव्हान पर 45 दिवस के लिए स्थगित की गई है। जानकारी के अनुसार सहकारिता कर्मचारियों की चल रही हड़ताल व विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों व महासंघ के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक आयोजित हुई, जहां शासन व सहकारी समिति कर्मचारियों के मध्य आपसी लिखित समझौता होने के कारण सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किये गये समझौते के आधार पर आगामी 45 दिन के लिये हड़ताल स्थगित की जाये।
    सहकारिता महासंघ के सिवनी जिला अध्यक्ष वंशीलाल ठाकुर ने बताया कि आज से उचित मूल्य की दुकानों से गरीबों को राशन मिलेगा। सरकार के लिखित आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित कर दी गई है। राÓय शासन ने 45 दिन में कुछ मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है। राजधानी भोपाल में हुई बैठक के दौरान सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि कर्मचारियों की मांगे जायज थीं कर्मचारियों की नियमितीकरण की मांग को लेकर हाईलेवल कमेटी बनाई जाएगी, मध्यप्रदेश सहकारिता कर्मचारी संघ के बैनर तले बीते 1& दिनों से हड़ताल चल रही थी, हड़ताल के चलते राशन नहीं वितरित किया जा रहा था, जिससे गरीबों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जानकारी के अनुसार सहकारिता कर्मचारियों की चल रही हड़ताल व विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों व महासंघ के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक आयोजित हुई, जहां शासन व सहकारी समिति कर्मचारियों के मध्य आपसी लिखित समझौता होने के कारण सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किये गये समझौते के आधार पर आगामी 45 दिन के लिये हड़ताल स्थगित की जाये।
    सहकारिता महासंघ के सिवनी जिला अध्यक्ष वंशीलाल ठाकुर ने बताया कि आज से उचित मूल्य की दुकानों से गरीबों को राशन मिलेगा। सरकार के लिखित आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित कर दी गई है। राज्य शासन ने 45 दिन में कुछ मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है। राजधानी भोपाल में हुई बैठक के दौरान सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि कर्मचारियों की मांगे जायज थीं कर्मचारियों की नियमितीकरण की मांग को लेकर हाईलेवल कमेटी बनाई जाएगी, मध्यप्रदेश सहकारिता कर्मचारी संघ के बैनर तले बीते 13 दिनों से हड़ताल चल रही थी, हड़ताल के चलते राशन नहीं वितरित किया जा रहा था, जिससे गरीबों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *