सिवनी 25 अगस्त 2024 (लोकवाणी)। जिले की जनपद पंचायत केवलारी अंतर्गत खामी पंचायत कार्यालय को मयखाना बनाने वाले दो रोजगार सहायक की सेवाएं समाप्त करने के आदेश जिला पंचायत सीईओ पवार नवजीवन विजय ने जारी किये है। ज्ञात हो कि रोजगार सहायक तोमेन्द्र क्षीरसागर और सोनखार गांव के रोजगार सहायक धनराज ठाकरे पर खामी ग्राम पंचायत कार्यालय में बैठकर शराब पीने के मामले में विस्तृत जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत केवलारी सीईओ से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जिला पंचायत के सीईओ द्वारा यह कार्यवाही की गई है। केवलारी सीईओ ओमकार सिंह ठाकुर ने 9 जुलाई को प्रेषित पत्र में सूचित किया था कि एक जुलाई को लगभग 8.30 बजे रात केवलारी तहसीलदार द्वारा मोबाइल पर जानकारी दी गई कि ग्राम पंचायत कार्यालय खामी में सचिव व मेट मद्यपान कर रहे हैं। इसके बाद जनपद केवलारी सीईओ ने तत्काल पंचायत समन्वय अधिकारी डीएल डेहरिया व खामी सचिव गुमस्ता को रात 9.30 बजे मौके पर भेजा गया। जांच अधिकारी ने प्रतिवेदन, पंचनामा, फोटोग्राफ्स व बयान सहित पेश किए थे।जांच अधिकारी डीएल डहेरिया के समक्ष खामी ग्रामवासी सोमेश्वर तुरकर, सरपंच गनपत लाल माठे, उपसरपंच नरेन्द्र बिसेन के कथन व पंचनामा में पाया गया कि ग्राम रोजगार सहायक तोमेन्द्र क्षीरसागर, धनराज ठाकरे, नंदराम व जयपाल सिंह भोयर मेट द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय में मद्यपान किया जा रहा था।
केवलारी क्षेत्र अंतर्गत दोनों ग्राम रोजगार सहायक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु जनपद पंचायत सीईओ केवलारी की अनुशंसा पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। दोनों का जवाब संतोषप्रद ना होने पर जिला पंचायत सीईओ ने दोनों ग्राम रोजगार सहायकों की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के आदेश जारी किए है।