सिवनी 21 जुलाई (लोकवाणी)। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी में गुरु पूर्णिमा के प्रथम दिवस विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में इस वर्ष गुरु पूर्णिमा पर्व को का विशेष रूप से दो दिवसीय आयोजन किया गया है। इसके प्रथम दिवस में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में इंदौर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया तथा महाविद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं द्वारा गुरु वंदना कर गुरुओं का सम्मान व अभिनंदन किया गया। डॉ. रविंद्र दिवाकर द्वारा गुरु की महिमा बताई गई। कार्यक्रम के अंत में डाक्टर एम सी सनोडिया ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 22 जुलाई 2024 को सिवनी जिले के प्रसिद्ध साधु संतों और गुरु परंपरा के आचार्य व शास्त्रियों को आमंत्रित किया गया है, इनमें मुख्य रूप से स्वामी बलवंतानन्द जी, मात्र धाम मंदिर से धर्मवीर पंडित अजीत कुमार तिवारी, श्री गुरुधाम मंदिर से पंडित सागर उपाध्याय, कथा वाचक पंडित जगमोहन मिश्रा, संस्कृत व्याकरण के जानकार एवं कर्मकांडी शास्त्री, पंडित दिवाकर तिवारी, योगाचार्य द्वय भगवान दास आंधवान, श्रीमती सरिता आंधवान, सहित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ संध्या श्रीवास्तव, सेवानिवृत्ति प्राध्यापक डॉक्टर डीपी नामदेव एवं डॉक्टर सीएस तिवारी को आमंत्रित किया गया है। महाविद्यालय प्राचार्य जन भागीदारी समिति गणमान्य नागरिकों अभिभावकों और छात्र-छात्राओं से अपील की है कि इस पुण्य अवसर का अवश्य लाभ उठाएं लाभ उठाएं।
