देश / विदेश मध्य प्रदेश सिवनी

डेंगू प्रभावित क्षेत्र में मलेरिया अधिकारी एवं सीएमओ ने किया दौरा

सिवनी 25 अगस्त 2024 (लोकवाणी)। नगर पालिका परिषद क्षेत्र सिवनी के अकबर वार्ड सिवनी में डेंगू के प्रकरण सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग एवं नगरपालिका परिषद के अधिकारियों के द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए किये जा रहे संयुक्त कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके अलावा प्रभावित क्षेत्र में जिला मलेरिया अधिकारी श्री रामजी भलावी द्वारा जन सामान्य से अपने घर एवं घर के आसपास मच्छरजन्य परिस्थितियां समाप्त करने, एक सप्ताह से अधिक किसी भी टंकी का खुला रखकर पानी का संग्रह नहीं किये जाने, सोते समय हमेंश मच्छरदानी का उपयोग करने एवं पूरे बाह के कपड़े पहन्ने की अपील की गई। मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामकुमार कुर्वेती द्वारा अधिनस्थ कर्मचारियों को डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में नालीयों की साफ-सफाई एवं मच्छरों के उत्पत्ति समाप्त करने हेतु क्षेत्र में जमा पानी में कीटनाशक का छिड़काव करने हेतु निर्देश दिये गये। डेंगू प्रभावित क्षेत्र में लगातार लार्वा सर्वे एवं विनिष्टिकरण, प्रचार-प्रसार, पम्पलेट वितरण एवं फागिंग कार्य तथा नालीयों की साफ-सफाई की जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *