सिवनी 28 सितंबर (लोकवाणी)। जिले की कोतवाली सिवनी अंतर्गत 28 सिंतबर को जबलपुर नागपुर मार्ग पर छिंदवाड़ा ब्रिज के पास गौवंश से भरा आयशर ट्रक पुलिस ने पकड़ा है। कोतवाली नगर निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि इस प्रकरण में आयशर ट्रक चालक सहित तीन आरोपी की गिरफ्तार किए गए है। आयशर ट्रक में 50 गौवंश क्रूरतापूर्वक भरे हुए पाए गए जिसमें से 05 मवेशी मृत अवस्था में मिले है। मिली जानकारी के अनुसार 28 सितंबर आयशर ट्रक क्रमांक डी.डी. 01 टी. 9744 में गौवंश तस्करों द्वारा गौवंश परिवहन करने की कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी, जो नेशनल हाइवे जबलपुर लखनादौन होते हुए नागपुर जाने वाला था। कोतवाली पुलिस की सूझ-बूझ से ट्रक को पकडने में कामयाबी हासिल हुई है।
नगर निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि सूचना अनुसार नागपुर रोड बायपास पर जाम लगाकर आयशर ट्रक क्रमांक डी.डी. 01 टी. 9744 को रोका गया जिसमें तीन व्यक्ति मिले, जिनसे पूछताछ करने पर कुल 50 नग मवेशी होना बताये जिसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज न होने से उक्त वाहन को जप्त कर मवेशियो को मुक्त कराकर 45 नग मवेशियो को गौशाला में सुरक्षित रखवाया गया। जिसमें पांच मवेशी मृत अवस्था में पाये गये। गिरफ्तार आरोपियों में हरीश पिता रामचंद्र चौधरी उम्र 50 साल निवासी ग्राम मोडा जिला कोटा राजस्थान, शाकिर पिता अमनत अली उम्र 40 साल निवासी सारंगपुर जिला राजगढ, असलम पिता अनवर खान उम्र 34 साल निवासी सारंगपुर जिला राजगढ के नाम शामिल है। इनके विरूद्ध कोतवाली सिवनी में अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।