सिवनी 28 सितंबर (लोकवाणी)। जिले के लखनादौन क्षेत्र से आये लगभग 100 से अधिक ग्रामीण आदिवासी नागरिकों द्वारा जिला मुख्यालय सिवनी में रैली निकालकर अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।
उल्लेखनीय है कि भारत मे वन अधिकार कानून बने पंद्रह सालों से अधिक का समय बीत चुका है किंतु अभी तक भी देश का वंचित समुदाय अपने भूमि अधिकारों के लिए संघर्ष करने विवश है। लखनादौन क्षेत्र में पिछले लंबे समय से वन अधिकार के पट्टे के आवेदन लगे हुए हैं किंतु प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिसके कारण वहां के ग्रामीण नागरिक आजीविका के संकट से जूझने मजबूर हैं। कई बार लखनादौन एसडीएम से चर्चा होने के बावजूद भी अब तक कोई संतोषजनक कार्यवाही नही हुई है। ऐसी परिस्थिति में वहां के नागरिक अब जिला कलेक्टर के पास अपनी बात रखने मजबूर हैं एवं उसी सिलसिले में गत दिवस सौ से अधिक नागरिकों द्वारा जिला प्रशासन को संवाद एवं ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि यदि अब भी प्रशासन की उदासीनता इसी तरह जारी रही तो आने वाले समय मे ग्रामीण नागरिक बड़ा आंदोलन करने विवश होंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया एवं ज्ञापन में लिखित सभी विषयो पर सहमति जताई गई। इस कार्यक्रम में एकता परिषद संगठन के राष्ट्रीय सचिव संतोष सिंह, जिला समन्वयक सुखराम धुर्वे के अलावा सिवनी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये जनप्रतिनिधियों द्वारा भी समर्थन किया गया।