सिवनी

13 डब्बों की टे्रन ने किया सीआरएस निरीक्षण

  • नैनपुर-केवलारी-पलारी-भोमा के मध्य हुआ ट्रायल
    सिवनी 03 मार्च 2021 (लोकवाणी)। छिंदवाड़ा-सिवनी-नैनपुर-मंडला फोर्ट के नैनपुर से भोमा के मध्य 55 किलोमीटर रेल मार्ग पर मंगलवार को 13 डब्बों की टे्रन ने सीआरएस निरीक्षण किया, जिसके बाद यह तय हो गया कि अब यह क्षेत्र बड़ी रेल लाईन संचालन के लिये पूर्णत: तैयार है। कमिश्रर ऑफ रेल्वे सेफ्टि टीम ने मंगलवार को नैनपुर से केवलारी होते हुये पलारी, कान्हीवाड़ा व भोमा के मध्य ठेेकेदार द्वारा तैयार बड़ी रेललाईन का निरीक्षण किया, जहां इस बात की जानकारी ली गई कि बनाया गया नया पाथवे रेल लाईन संचालन के लिये सुरक्षित है या नहीं।
    दोपहर आरंभ हुये इस सीआरएस निरीक्षण के दौरान नैनपुर से केवलारी पहुंचने के बाद बड़ी टे्रन को देखने के लिये आम नागरिक स्टेशन पर दिखायी दिये, जहां उन्होंने उत्साहपूर्वक निरीक्षण में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया। पलारी में भी यात्री टे्रन देखने के लिये बड़ी संख्या में पुरूष एवं बच्चे पहुंचे, वहीं भोमा पहुंचते ही क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर फैल गई क्योंकि वर्षों से इस आदिवासी अंचल में बड़ी टे्रन संचालन की राह देखी जा रही है।
    सीआरएस निरीक्षण के दौरान 100 किलोमीटर की रफ्तार से मंगलवार को डब्बों सहित डीजल व इलेक्ट्रीक से संचालित होने वाले इंजन के माध्यम से अधिकारियों ने रन पूरा किया, जहां स्पेशल टे्रन में उपलब्ध मैकनिकल एवं इलेक्ट्रीक सहित अन्य कम्प्यूटराईज डिब्बों की मदद से ब्रॉडगेज पटरी की गुणवत्ता जांच की गई। जांच के उपरांत रिपोर्ट रेल्वे बोर्ड को दे दी जायेगी, जिसके बाद ही यह तय होगा कि कितने दिनों के बाद इस रूट पर बड़ी टे्रनों का संचालन आरंभ हो जायेगा।
    सीआरएस द्वारा नैनपुर, पलारी, भोमा के मध्य मोटर से संचालित ट्राली के माध्यम से भी निरीक्षण किया गया, इसके बाद ही सीआरएस की टीम इस सेक्शन में टे्रन संचालित करने की अनुशंसा करेगी, वहीं अंतिम फैसला दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा लिया जायेगा, जो रेल बोर्ड की अनुमति के बाद इस रूट पर यात्री व मालगाड़ी को दौड़ाने का फैसला लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *