सिवनी

दो दिवसों में 880 लोगों का हुआ कोविड टीकाकरण


दो दिवसों में 880 लोगों का हुआ कोविड टीकाकरण‘
सिवनी 4 मार्च 2021 (लोकवाणी) ।
द्वितीय चरण में कोविड वेक्सीनीकरण का कार्य जारी है जानकारी के अनुसार बीते दो दिवस 3 व 4 मार्च को कुल 880 लोगों का कोविड का टीका लगाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 3 मार्च 2021 को जिला चिकित्सालय सिवनी में 420 लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण हुआ, जिसमें हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज 6 द्वितीय डोज 76, फ्रंटलाईन वर्कर को प्रथम डोज 5 द्वितीय डोज 0 तथा 45 से 59 वर्ष के कोमार्बिड 17 लोगों को प्रथम डोज तथा 60 वर्ष से उपर के 316 लोगों को प्रथम डोज लगाया गया ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के. सी मेशराम ने बताया कि 4 मार्च 2021 को कुल 460 लोगांे को टीका लगाया गया जिसमें हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम 8 तथा द्वितीय 55 डोज लगाया गया। इसी प्रकार फ्रंटलाईन वर्कर को प्रथम डोज 8 तथा 45 से 59 वर्ष कोमार्बिड 21 एवं 60 वर्ष से उपर के 368 लोगों को टीका लगाया गया। टीकाकरण पश्चात सभी को 30 मिनट के लिए आब्जर्वेंशन में रखा गया, किसी को भी किसी प्रकार की टीकाकरण पश्चात विपरीत प्रक्रिया परिलक्षित नहीं हुई ।
बताया गया कि सभी लोगों ने टीकाकरण पश्चात प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निःशुल्क टीकाकरण हेतु  शासन के प्रति कोविड टीकाकरण के लिए प्रसन्नता व्यक्ति की। प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. लोकेश चैहान ने बताया कि सहायक अस्पताल प्रबंधक दसन पन्द्राम, सुपरवाईजर राजेश चैकसे, संजय दुबे, डाटा एंट्री आॅपरेटर धनीराम ब्रोकर, शौकत खान, मिथलेश्वरी परते, विजय डेहरिया, रविन्द्र मर्सकोले, कोविड वेक्सीनेटर मालती साहु, वर्षा रानी ठाकुर, राखी बघेल, आशा कार्यकर्ता रोशनी रजक, रीना रजक, उर्मिला श्रीवास्तव, नुरून निशा, यशवंती सोनी आदि टीकारकण कार्य में अपनी महत्वूपर्ण  भूमिका निभा रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अनुरोध किया है कि आज नियमित टीकाकरण सत्र होने के कारण कोविड टीकाकरण सत्र का आयोजन शनिवार के दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जावेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *