छपारा थाना अंतर्गत मामला दर्ज
- सिवनी/ छपारा 07 मार्च 2021 (लोकवाणी)। जिले के छपारा विकासखंड मुख्यालय में 6 मार्च की रात श्याम ढाबा में भोजन करने पहुंचे इलाहाबाद बैंक के दो कर्मचारियों पर मंडला सांसद के प्रतिनिधि व एक भाजपा नेता ने एकाएक हमला बोल दिया। घटना का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। इस मामले में छपारा थाना अंतर्गत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। ज्ञात हो कि बैंक कर्मियों पर हमला करने वाले भाजपा के ही नेता है, जिनमें एक सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते का प्रतिनिधि तथा दूसरा अपना आप को भाजपा नेता कहता है।
बीते दिवस 6 मार्च को इलाहाबाद बैंक शाखा छपारा में पदस्थ प्रबंधक राजेश मार्को व सहायक प्रबंधक आशुतोष रामार्य कार्यालयीन कार्य पूर्ण करने के बाद भोजन करने के लिये फोरलाईन के समीप स्थित श्याम ढाबा में पहुंचे थे, जहां पूर्व से ही कुछ लोग शराब पी रहे थे। एकाएक शराब के नशे में तीन लोगों ने बैंक कर्मियों पर हमला बोल दिया और शराब की बोतलें भी फैंककर मारी, इतना ही नहीं ढाबे में तोड़-फोड़ भी की। इस घटना में इलाहाबाद बैंक के सहायक प्रबंधक आशुतोष रामार्य को चोटे आई है।
घटना के बाद इलाहाबाद बैंक के प्रबंधक व सहायक प्रबंधक रात्रि में ही थाना छपारा पहुंचे और उनके साथ हुई घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना के संबंध में दर्ज करायी गई प्राथमिकी में मंडला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते का प्रतिनिधि जैकी उर्फ स्वर्णिम साहू, युवा भाजपा नेता नवनीत सिसोदिया व अन्य सौरभ चौरसिया का नाम शामिल है, इन तीनों व्यक्तियों ने बैंक के अधिकारियों पर हमला कर चोटे पहुंचाई है।
छपारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी आशुतोष रामार्य की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 294, 323, 506, 34 तथा एससीएसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।