सिवनी

तेज रफ्तार से दौड़ रहा ऑटो पलटा, 1 मृत, 2 घायल

  • तेज रफ्तार से दौड़ रहा ऑटो पलटा, 1 मृत, 2 घायल
    सिवनी 13 मार्च 2021 (लोकवाणी)। जिले के केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लोधी मोहल्ला हनुमान मंदिर के पास बीते शुक्रवार की रात मंडला नाका के समीप तेज रफ्तार से आ रहा एक ऑटो चालक ने सड़क किनारे पैदल जा रहे राहगीर को टक्कर मारी तथा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई व 2 लोग घायल हो गए हैं।
    मिली जानकारी के अनुसार केवलारी मुख्यालय में मंडला नाका के पास ऑटो चालक धर्मेंद्र अपनी ऑटो से सवारी भरकर जा रहा था, इसी दरम्यिान तेज रफ्तार दौड़ रहे ऑटो ने लोधी मोहल्ला हनुमान मंदिर के पास सड़क किनारे पैदल जा रहे बसंत जंघेला को टक्कर मार दिया। इस टक्कर के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके चलते ऑटो में सवार दो सवारी भी घायल हो गये, वहीं दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी ले जाया गया, जहां ऑटो में सवार गंभीर रूप से घायल गितेंद्र देव की जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, वहीं दो अन्य घायलों में बसंत जंघेला व सुखचैन गोंड का उपचार केवलारी अस्पताल में जारी है। केवलारी पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *