सिवनी 15 मार्च 2021 (लोकवाणी)। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिवनी द्वारा एक दिवसीय ITI प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन दिनांक 17 मार्च 21 प्रात: 10.30 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिवनी में डस्की स्टॅलिन कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। सम्मिलित होने वाली कंपनियों के नाम इस प्रकार है। एक्साइड इंडस्ट्री LTD बावल, हरियाणा, जे.एन.एस. इंस्ट्रमेंटेशन लिमिटेड विथलापुर, गुजरात, बडवे इंजीनियरिंग विथलापुर, गुजरात, मिंडा ग्रुप सोनीपत हरियाणा, JSG Lnnotech प्रायवेट लिमिटेड सोनीपत एवं अन्य कंपनी हेतु आवश्यकता 150 तकनीशियन / प्रशिक्षु योग्यता ITI /Diploma /12 th /10 th पास आयु 18 से 30 वर्ष वेतनमान 10000-13000 + बोनस + ओवरटाइम एक्स्ट्रा कैंपस ड्राईव में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी तो आप आयोजन के दिन अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा / CV @ Resume सहित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिवनी में 17 मार्च 2021 को प्रात: 10.30 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो। भर्ती कंपनियों द्वारा अपनी शर्तो पर की जायेगी। साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करें। ड्राईव में प्रतिभागिता हेतु आपको कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जायेगा।
Related Articles
सिवनी विकास योजना 2035 (प्रारूप) प्रकाशित
सिवनी विकास योजना 2035 (प्रारूप) प्रकाशित सिवनी 2 मार्च 2021 (लोकवाणी) सहायक संचालक नगर एवं ग्राम निवेश कार्यालय छिंदवाड़ा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया किसिवनी विकास योजना 2035 ( प्रारूप ) प्रकाशित जनसामान्य एवं संस्थाओं से आपत्ति / सुझाव आमंत्रित नगर का बहुआयामी केन्द्र के रूप में विकास करने के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए सिवनी विकास योजना 2035 (प्रारूप) 2.50 लाख की […]
हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाईन वर्कर प्राप्त करें कोविड-19 टीके का सेकेंड डोज
हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाईन वर्कर प्राप्त करें कोविड-19 टीके का सेकेंड डोज सिवनी 8 मई 2021 (लोकवाणी)। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. लोकेश चैहान ने बताया कि दिनांक 9 मई 2021 को कार्यालय जिला आयुष अधिकारी भवन कोविड-19 टीकाकरण केंद्र, इंदिरा गांधी अस्पताल के पास में हेल्थ केयर वर्कर (स्वास्थ्य विभाग) एवं फं्रटलाईन वर्कर (पुलिस […]
रेत का अवैध उत्खनन, विरोध करने वाले ग्रामीणों पर मामला दर्ज
सिवनी। जिले के कुरई विकासखंड के अंतर्गत राजस्व ग्राम खंडासा के समीप नदी से अवैध रेत का खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया और नदी में रेत उत्खनन हेतु उतारी गई पोकलेन मशीन व रोड के किनारे खड़े डंपरों पर भी पथराव किया गया और कांच तोड दिए गए। जिस […]