सिवनी

बींझावाड़ा बायपास मार्ग का ढाबा बना ओपन बार

  • पुलिस व आबकारी विभाग नहीं दे रहा ध्यान
    सिवनी 12 दिसंबर 2020 (लोकवाणी)। जिला मुख्यालय सिवनी से लगा हुआ नगझर से खैरीटेक बायपास मार्ग में बींझावाड़ा के समीप संचालित ढाबा ओपन बार में तब्दील हो गया है। रात्रिकालीन समय पर खुले आकाश के नीचे ढाबा संचालक द्वारा टेबिल-कुर्सी लगाकर शराब परोसी जा रही है। सूत्रों की माने तो सिवनी शहर की सुरा प्रेमी सैंकड़ों की संख्या में प्रतिदिन बींझावाड़ा से महर्षि स्कूल के मध्य बायपास मार्ग में संचालित ढाबा व रेस्टोरेंट में पहुंचकर शराब का सेवन करते है।
    देखा जा रहा है कि शराब पीने के बाद लोग बायपास मार्ग से होकर अपने घरों की ओर लौटते है। रात्रिकालीन समय पर भी उक्त बायपास मार्ग में यातायात का दबाव होता है तथा उक्त मार्ग इतना जर्जर है कि दिन के समय में भी दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी हुई है, वहीं रात्रिकालीन समय पर यातायात के दबाव के चलते शराबी इसी मार्ग से दोपहिया व चौपहिया वाहनों पर सवार होकर निकलते है, जहां दुर्घटनाएं होती है। लोगों का कहना है कि इस ढाबें के संचालन से क्षेत्र का माहौल दूषित हो रहा है तथा आये दिन इस ढाबे में विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है।
    सूत्रों की माने तो शराब के अवैध विक्रय व ओपन बार संचालन को लेकर डूंडासिवनी पुलिस तथा आबकारी विभाग के अधिकारियों ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की है। ऐसा माना जा रहा है कि ढाबा संचालक को इन दोनों विभागों का खुला संरक्षण है, जिसके चलते खुलेआम बायपास मार्ग में ओपन बार संचालित कर शराब परोसी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *