क्राइम देश / विदेश मध्य प्रदेश सिवनी

सूने मकान में चोरी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, तीन तलाश में जुटी पुलिस

सिवनी 31 जुलाई (लोकवाणी)। जिले की धूमा पुलिस ने सूने घर में सोने चांदी के जेबरात चोरी करने वाले एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है, वही अन्य तीन की तलाश में पुलिस लगी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार 19 जुलाई 2024 को प्रार्थी राजकुमार रजक पिता जीवनलाल रजक निवासी साई कालोनी मोहगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि धूमा बायपास रोड किनारे बने मकान जहां इसके पिताजी तथा मां एवं भांजी रहती है। वहां किसी अज्ञात चोर ने सूना मकान पाकर दरवाजा का ताला तोडकर मकान के अंदर कमरे में रखी अलमारी से सोने चाँदी के जेवरात चोरी कर लिया है। जहां पुलिस ने इस प्रकरण में अपराध धारा 331(3), 305 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था।
धूमा थाना प्रभारी सतीश उईके ने बताया कि विवेचना के दौरान सूचना तंत्र, सीसीटीव्ही फुटेज एवं तकनीकी जानकारी की मदद से आरोपी सद्दाम उर्फ इमरान पिता अनवर अली उम्र 30 साल निवासी नूरी मोहल्ला गोटेगांव नरसिहपुर को अथक प्रयास कर साईबर टीम की मदद से गिरफ्तार किया गया एवं उक्त आरोपी के मेमोरेण्डम पर सोने चांदी के जेवरात (सोने का मंगलसूत्र एवं चांदी की करधनी) बरामद की गई है एवं इस घटना में संलग्न अन्य तीन फरार आरोपीयो का भी पता चला है जिनकी शीघ्र दस्तयावी की जाकर चोरी गया शेष मशरूका की बरामद किया जाएगा।
बताया गया कि आरोपी सद्दाम उर्फ इमरान के विरूद्ध थाना गोटेगाँव जिला नरसिंहपुर में चोरी के पूर्व के 05 मामले है। आरोपी सद्दाम ने पूछताछ पर थाना लखनादौन क्षेत्र में भी इस वर्ष दो चोरी करना स्वीकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *