सिवनी

CORONA : सिवनी जिले में मिले 9 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज, अब 88 कुल संक्रमित

  • सिवनी जिले में मिले 9 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज, अब 88 कुल संक्रमित

सिवनी 03 अप्रैल 2021 (लोकवाणी)। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढता चला जा रहा है, वही दूसरी ओर लाॅक डाउन लगाने की मांग भी उठ रही है लेकिन अभी तक कोई निर्णय सामने नहीं आया है।
आज 3 अप्रैल 2021 को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में 9 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज पए गए है इस तरह से जिले में कुल 88 कोरोना पॉजिटिव मरीज है, वहीं पिछले 24 घंटे में 14 मरीज स्वस्थ हुए है।
जिले में कोविड-19 जांच हेतु पिछले 24 घंटों में कुल 334 सैंपल लिये गये, जिसमें 09 नये कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये है, जिसे मिलाकर अब तक सिवनी जिले में कुल 1820 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके है, वहीं बीते 24 घंटों में 14 मरीज स्वस्थ्य होने की जानकारी बुलेटिन में सार्वजनिक की गई है। अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज कुल 1722 स्वस्थ्य हो चुके है।
वर्तमान समय में जिला चिकित्सालय के कोविड सेंटर में पिछले 24 घंटों में 4 मरीज भर्ती कराये गये है, जिसे मिलाकर कुल 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती है तथा उनका उपचार चल रहा है, वहीं पिछले 24 घंटों में 05 मरीजों को होम आईसोलेट किया गया है, इस तरह से वर्तमान समय में कुल 62 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा जाकर निगरानी की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *