- लाॅक डाउन का उल्लंघन करने करने पर कुल 14 मामले दर्ज
सिवनी 14 अप्रैल 2021 (लोकवाणी) । जिले में कोराना संक्रमण नियंत्रण हेतु 9 अप्रैल से लगातार लाॅक डाउन की स्थिति है वही इस लाॅक डाउन की अवधि में सिवनी जिले भर के सभी थानों के अंतर्गत कुल 14 अपराध भादवि की धार 188 के तहत दर्ज किए गए है।
ज्ञात हो कि कोविड -19 संक्रमण की रोकथाम, नियंत्रण एवं जिले की आम जनता के स्वास्थ्य हित व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने (म.प्र.) दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत जनसामान्य के स्वास्थ्य हित,शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु सिवनी जिले की सम्पूर्ण – राजस्व सीमा क्षेत्र में 9 अप्रैल शुक्रवार शाम 6 बजे से 12 अप्रैल सोमवार की प्रातः 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया था, इसके बाद भी कोरोना के मरीज बढते जा रहे थे इन परिस्थितियों में जिला प्रशासन ने लाॅकडाउन को आगे बढाते हुए सिवनी जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में 12 अप्रैल 2021 समय प्रातः 6 बजे से 22 अप्रैल 2021 प्रातः 06.00 बजे तक की अवधि के लिए कोरोना कर्फ्यू के आदेश जारी किये हैं।
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि सिवनी जिले में 9 अप्रैल 2021 लाॅकडाउन प्रभावशील है और इस तिथि से लेकर आज तक लाॅक डाउन के जारी आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के तहत कुल 14 मामले जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत दर्ज किए है जिसमें कोतवाली क्षेत्र में सबसे ज्यादा मामले बने है।