सिवनी 24 अप्रैल 2021 (लोकवाणी)।ख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी पार्थ जयसवाल एवं सहायक यंत्री बरघाट द्वारा बरघाट विकासखंड के ग्राम पंचायत खूट का आज भ्रमण किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत खूट के सचिव भ्रमण के दौरान अनुपस्थित पाए गए । भ्रमण के दौरान पाया गया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर पर पोस्टर भी नहीं चिपकाया गया है , वही टीकाकरण कार्यक्रम में भी लक्ष्य के अनुरूप वृद्धि नहीं पाई गई एवं घोषित कंटेनमेंट जोन एरिया भी नहीँ बनाए जाने के कारण ग्राम पंचायत खूट के सचिव टेकराम चौरसिया को निलंबित किया गया है।
