सिवनी। जिला मुख्यालय सिवनी से नागपुर की ओर जाने वाले मार्ग में ग्राम गोपालगंज में तिराहे पर गुरूवार रात एलपीजी गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में कंटेनर चालक की मौत हो गई। घटना के करीब 15 घंटे बाद शुक्रवार की दोपहर किसी तरह गैस से भरे कंटेनर को सड़क से हटाया गया। बताया गया कि कंटेनर में 17 मीट्रिक टन एलपीजी गैस भरी हुई थी।
इस हादसे में कंटेनर का चालक 31 वर्षीय बुधमान सिंह राजपूत निवासी ग्राम रमखिरिया जिला अशोक नगर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद लखनबाड़ा पुलिस, यातायात पुलिस सहित फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटना की सूचना टैंकर मालिक व एलपीजी गैस से संबधितों को सूचना दी गई। एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटने से गोपालगंज गांव के दहशत में आ गए। लोगों का कहना है कि यदि घटना में टैंकर फट जाता तो पूरा गोपालगंज क्षेत्र इसकी चपेट में आ सकता था। टैंकर हटाने के दौरान बड़े हादसे के अंदेशे के आशंका को देखते हुए जबलपुर से एलपीजी की फायर सेफ्टी टीम को बुलाया गया। टीम की उपस्थिति में कंटेनर को हटाने की कार्रवाई की गई।