सिवनी

स्टाफ नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर निकाली प्रदर्शन रैली

समर्थन देने वाले संगठन हुये शामिल

 


सिवनी 07 जुलाई 2021 (लोकवाणी)। जिला चिकित्सालय सिवनी के परिसर में अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर स्टाफ नर्सें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, वहीं हड़ताल का क्रम दिन-प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है, इसी तारतम्य में बुधवार को जिला मुख्यालय सिवनी में लगभग 200 स्टाफ नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन स्वरूप रैली निकाली।
जिला चिकित्सालय सिवनी से स्टाफ नर्सों द्वारा निकाली गई रैली नगर के सर्किट हाऊस, गांधी भवन, बस स्टैंड, नगर पालिका चौक, नेहरू रोड, शुक्रवारी होते हुये पुन: जिला चिकित्सालय पहुंची, इस दौरान स्टाफ नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की तथा सरकार के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन किया। देखा गया कि रैली के दौरान नर्सेस एसोसिएशन को समर्थन देने वाले अनेक संगठन उपस्थित रहे और इस आंदोलन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहे।
प्रदेश की शिवराज सरकार से मांग किया है कि वर्तमान घोर संकट में कोरोना आपदा काल में सेवारत नर्सेस मजबूरन आंदोलित है, जिसके कारण आमजनों के जनजीवन के स्वास्थ्य रक्षा में प्रतिकूल असर पड़ रहा है, चूँकि देखने में यह आया है कि अपने स्वास्थ्य लाभ उपचारार्थ रोगियों को उचित सेवाएं नहीं मिल पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *