- अज्ञात आरोपी पर बरघाट पुलिस ने किया अपराध दर्ज
सिवनी 10 अगस्त 2021 (लोकवाणी)। शासन के द्वारा लगाएं गए प्रतिबंध के बावजूद भी सिवनी जिले में रेत के अवैध उत्खन जारी है वहीं बीते दिवस 8 अगस्त को बरघाट पुलिस ने ग्राम खामी में रेत का अवैध उत्तखनन करते हुए हिर्री नदी के किनारे एक पोकलेन तथा 35 डंपर अवैध भंडारण पर कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज किया है। पुलिस विभाग द्वारा रेत के अवैध कारोबार को लेकर लगातार की जा रही कार्यवाही ने खनिज विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर अनेक सवाल खडे कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 08 अगस्त 2021 को मुखबिर सूचना बरघाट पुलिस को प्राप्त हुई कि ग्राम खामी में रेत का अवैध भंडारण किया जा रहा है। उक्त सूचना की प्राप्ति पर एसडीओपी बरघाट शशिकांत सरयाम एवं थाना प्रभारी बरघाट द्वारा पुलिस व राजस्व अमले की संयुक्त टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताए स्थान ग्राम खामी भेजा गया। संयुक्त रूप से दबिश में मौके पर पहुँचकर रेड की गई जिसमें ग्राम खामी के शासकीय दशहरा बर्रा मैदान में लगभग 25 डम्पर डंप रेत एवं एक पोकलेन मशीन क्रमांक जीएच 05 एसी 4488 तथा खामी की हिर्री नदी के किनारे छपारा घाट में शासकीय भूमि पर रखी 10 डम्पर डंप अवैध रेत प्राप्त हुई । टीम द्वारा अवैध रेत एवं पोकलेन मशीन को विधिवत जप्त कर थाना बरघाट में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379, 447 भादवि एवं धारा 21 खान एवं खनिज एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बताया गया कि जप्त की गई 35 डंपर डंप की गई रेत कीमती 07 लाख रुपये है तथा हिर्री नदी के किनारे से बरामद की गई एक पोकलेन मशीन कीमती 35 लाख रुपये है।