मध्य प्रदेश सिवनी

समावेशित शिक्षा प्रशिक्षण का किया गया समापन


सिवनी । जिला शिक्षा अधिकारी आई ई डी एस एस , जिला सिवनी समग्र शिक्षा अभियान सेकेंडरी एजुकेशन का समावेशी शिक्षा पर सामान्य शिक्षकों का दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एस. कुमरे के मार्गदर्शन मे किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत जिला शिक्षा कार्यालय से सहायक संचालक श्री आर.पी.पाटिल ,सहायक संचालक मेहता सर एवं विपनेश जैन ए.डी पी.सी .,सहायक नोडल श्री गजेंद्र बघेल ,जनशिक्षक मुकेश नेमा एवम समस्त मास्टर ट्रेनरों की उपस्थिति में किया । गया। प्रथम बैच के प्रशिक्षण में कुल 102 शिक्षकों ने अपनी सहभागिता की थी ,और द्वितीय बैच के प्रशिक्षण में 122 शिक्षको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, मास्टर ट्रेनर एवम आई ई डी एस जिला समन्वयक श्री कैलाश रैकवार ने समावेशी शिक्षा के बारे में सविस्तार से समझाया मास्टर ट्रेनर श्री,जी.पी.चंदेल ने आरपीडब्ल्यूडी एक्ट एवं आरपीडब्ल्यूडी एक्ट में प्रदर्शित 21 प्रकार की दिव्यांगता के बारे में सविस्तार से समझाया द्वितीय दिवस में समावेशी शिक्षा में पाठ्यक्रम ,पाठ्योजना ,पाठ्यक्रम का अनुकूलन कैसे करेंगे सविस्तार से समझाया लंच के बाद मास्टर ट्रेनर श्री मति गीता अमरोदिया ने दिव्यांग बच्चो के लिए बनाए गए अधिनियम एवं कानूनों के बारे प्रस्तुति दी ,मैडम श्रीमती कमलेश साहू ,ने समावेशित शिक्षा में नवाचार के बारे में बताया ,श्रीमती मनीषा पांडे , समावेशित शिक्षा में अधिगम एवं संप्रेषण द्वितीय दिवस में साइन लैंग्वेज का क्रियात्मक ढंग से प्रस्तुति दी एवं श्री द्वितीय दिवस में श्री सुनील बागड़े ने ब्रेल लिपि का इतिहास ,ब्रेल लिपि का उपयोग ,ब्रेल लिपि मे किए जाने वाले टूल्स एवम ब्रेल लिपि लिखकर ,पढ़कर बताया ,एमटी सचिन पगारे, ने समावेशी में उपयोग किए जाने वाले टीएलएम के बारे में अपनी प्रस्तुति दी ,अंतिम में ओ.पी.कावड़े ने प्रथम दिवस में शिक्षण सहायक सामग्री शाला प्रबंधन के बारे में सविस्तार से बताया अंत में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों ने समावेशी शिक्षा के प्रशिक्षण को बड़े उमंग के साथ लिया , एवं प्रशिक्षण में लिए गए समस्त गतिविधियों नवाचारों को स्कूल में लागू करने की सहमति प्रदान की ,अंत में मुख्य अतिथियों के द्वारा सभी प्रतिभागियों से पोस्ट टेस्ट लिया गया ।फीडबैक लिया गया एवं प्रतिभागियों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया , मुख्य अतिथि आर.पी.पाटिल सर के द्वारा समावेशित शिक्षा से संबंधित बहुत से उदाहरण देकर सभी शिक्षकों को अभीप्रेरित किया और आगामी एक दिवसीय प्रशिक्षण अपने-अपने स्कूलों से फीडबैक लाने को कहा मुख्य अतिथि श्री मेहता सर ने भी कई उपलब्धि हासिल करने वाले दिव्यांग बच्चों के बारे में बताया और उनके उदाहरण से सभी शिक्षकों को समावेशित शिक्षा में काम करने के लिए अभी प्रेरित किया, श्री विपीनेश जैन एडीपीसी ने भी अपने वक्तव्य में कहा की समावेशी शिक्षा में दिव्यांग बच्चों का सहयोग करना उनको शिक्षा में मुख्य धारा में लाना एक पुनीत और पवित्र कार्य है इस कार्य को सभी शिक्षक साथियों को उत्सुकता के साथ में स्वीकार करना चाहिए और उत्सुकता के साथ इस पुनीत कार्य को करना चाहिए , अंत में सहायक प्रशिक्षण प्रभारी श्री गजेंद्र बघेल ने उक्त प्रशिक्षण में पधारे सभी अतिथियों का , प्रशिक्षणर्थियों का,सभी मास्टर ट्रेनों का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया इस प्रकार प्रषिक्षण का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *