सिवनी

चेहरे से गायब हुए मास्क, राजनैतिक कार्यक्रमों में नहीं हो रहा गाइड लाइन का पालन

  • चेहरे से गायब हुए मास्क, राजनैतिक कार्यक्रमों में नहीं हो रहा गाइड लाइन का पालन
    सिवनी 07 अक्टूबर 2021 (लोकवाणी)। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण भारत में अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है जहां कई राज्य इस जानलेवा बीमारी से ग्रसित हैं वहीं सिवनी जिले में प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइनों का पालन नहीं हो रहा है। बाजारों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं चौक चौराहों में बिना मास्क लगाए घूमते आम नागरिक देखे जा सकते हैं।
    शासकीय एवं प्रायवेट स्कूल आरंभ हो चुके हैं वहां भी विद्यार्थी स्कूल में प्रवेश करने के पूर्व मास्क का उपयोग अवश्य कर रहे हैं लेकिन अवकाश होते ही मास्क लगाना भूल जाते हैं।
    जिन राजनैतिक दलों के ऊपर मानक गाइड लाइनों को पालन कराने की जवाबदारी है वे ही नियमों को दरकिनार कर बड़े आयोजन कर रहे हैं जहां सोशल डिस्टेंसिंग तक का पालन नहीं किया जा रहा है। जिला प्रशासन धारा १४४ लगाकर कोरोना नियमों का पालन करने हेतु प्रयास अवश्य कर रही है लेकिन पहले की तरह रोको टोको अभियान व चालानी कार्यवाही ना होने से आम नागरिक स्वयं की सुरक्षा के लिए भी मास्क का उपयोग नहीं कर रहा है।
    मुख्यालय में स्थितियां स्पष्ट दिखाई दे रही हैं वही ग्रामीण अंचलों में भी कोरोना का भय लगभग समाप्त हो गया है जबकि आईसीएमआर दिल्ली द्वारा अक्टूबर नवंबर माह में मध्यप्रदेश सरकार को कोरोना संकट से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियां रखने की चेतावनी दी है।
    कुल मिलाकर ऐसा लगता है कि आम जनता पिछले वर्षोंं में आए कोरोना संकट को लगभग भूल चुका है जहां हजारों की संख्या में आम नागरिक बीमारी से ग्रसित होकर काल के गाल में समा गए थे। गंभीर रूप से संक्रमित हुए व्यक्ति आज भी दवाओं के प्रभाव के दुष्परिणाम भुगत रहे हैं लेकिन प्रशासनिक दिशा निर्देशों का स्वविवेक से पालन नहीं हो पा रहा है जबकि अभी भारत कोरोना महामारी से पूर्णत: मुक्त नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *