सिवनी

मुख्यालय में नहीं रहते शिक्षक, समय पर नहीं खुल रहा स्कूल

  • छपारा-सिवनी से अपडाउन करते है शासकीय सेवक
    सिवनी 07 अक्टूबर 2021 (लोकवाणी)। जिले के छपारा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम भीमगढ़ में संचालित बालक एवं कन्या प्राथमिक शाला में अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षक ना तो मुख्यालय में निवास करते और ना ही समय पर स्कूल पहुंचते। जिसके चलते स्कूल समय पर ना खुलने के कारण अध्ययनरत छात्र छात्राएं या तो स्कूल के गेट के बाहर खड़े रहते हैं या फिर गेट मे ताला लगा होने के कारण गेट फांदकर शाला में प्रवेश करते हैं जिसके च लते किसी अनहोनी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।
    मिली जानकारी के अनुसार बालक एवं कन्या प्राथमिक शाल ा भीमगढ़ के अधिकतर शिक्षक अपने पदस्थापना मुख्यालय में निवास नहीं करते। प्रतिदिन छपारा और सिवनी से अपडाउन कर शाला पहुंचते हैं। देरी से शाला तो लगाई जाती है और छुट्टी भी जल्दी दे दी जाती है। शाला में पदस्थ शिक्षक शांतकुमार दुबे समय पर स्कूल अवश्य पहुंचते हैं लेकिन उनकी माता जी का देहांत होने के कारण वे बीते दिवस छुट्टी पर होने के कारण समय पर स्कूल नहीं पहुचे।
    ज्ञात हो कि उक्त प्राथमिक शाला भीमगढ़ से छपारा जाने वाले मुख्य मार्ग पर इस तिथि को दोपहिया, चौपहिया वाहन के अलावा भारी वाहन भी हर पल गुजरते रहते हैं। बीते दिवस ११.२० तक स्कूल नहीं खुला जिसके चलते छात्र छात्राएं गेट पर खड़े रहे वही कुछ छात्र सड़कों पर घूमते दिखे तो कुछ छात्र गेट फांदकर शाला के अंदर पहुंचते नजर आए। शाला के जनशिक्षक प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि शाला खोलने का सही समय १०.३० बजे हैं लेकिन स्कूल समय पर क्यों नहीं खोला गया। इस संबंध में शिक्षकों से बात कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
    क्या कहते हैं
    मुझे सूचना मिलते ही समय पर स्कूल ना खुलने का स्पष्टीकरण मांगा गया है। ऐसी गलती दोबारा होने पर शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
    गोविंद सिंह उइके
    बीआरसी छपारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *