मध्य प्रदेश सिवनी

CORONA UPDATE : 138 नए मरीज मिलने के बाद अब 383 हुए पॉजिटिव केस

  • 138 नए मरीज मिलने के बाद अब 383 हुए पॉजिटिव केस
    सिवनी 23 जनवरी 2022 (लोकवाणी)। अब सिवनी में भी कोरोना की तीसरी लहर का असर तेज दिखायी देने लगा हैं। जिस तरह से प्रतिदिन कोरोना मरीजों के आंकडे सामने आ रहे है उससे लगता है कि नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयास धरे कि धर रह गए है।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में कोविड- 19 जांच हेतु रविवार को 957 तथा अभी तक प्रगति 280852 सैंपल लिए गए। शनिवार को भेजे गये सैंपल की जांच में 138 केस पॉजिटिव मिले है तथा अब तक कुल 7289 केस पॉजिटिव मिले है। कोरोना उपचार पश्चात रविवार की स्थिति में 15 तथा अभी तक 6878 मरीज ठीक हुए है। जिले में 138 नए केस मिलने के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 383 हो गई हैै।
    जिला प्रशासन द्वारा लगातार आम नागरिकों से कोरोना गाईड लाईन का पालन करने हेतु आग्रह किया जा रहा है लेकिन इसका कोई असर व्यापारिक क्षेत्रों व शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों पर नहीं पड रहा है। वहीं जिले में लगातार राजनैतिक संगठनों द्वारा बैठकों व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन जारी है जहां तमाम निर्देशों को ताक पर रखा जा रहा है। यह सब कुछ प्रशासन देख रहा है लेकिन कार्यवाही कुछ नहीं जबकि केन्द्र व प्रदेश स्तर से कोरोना गाईन लाईन का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को दी गई है लेकिन इस मामले में प्रशासन सिर्फ मास्क ना लगाने वालो पर चलानी कार्यवाही तक ही सीमित है।
    कागजों पर रात 11 बजे से नाईट कर्फ्यू लगाने के आदेश अवश्य है परन्तु मुख्यालय सिवनी सहित प्रमुख विकासखंड मुख्यालयों में पुलिस विभाग का अमला इस कर्फ्यू का पालन करवाने में निष्क्रिय दिखायी दे रहा है। नागरिक भी लापरवाही है जिसका परिणाम यह हो रहा है कि अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *