सिवनी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 कार्यक्रम घोषणा उपरांत आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार जिले में संपत्ति विरूपण की कार्यवाही के निर्देश सभी विभागों को दिए गए है। वहीं स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 108 वाहनों में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के फोटो चस्पा है। इन वाहनों से विभागीय अधिकारियों ने पीएम व सीएम के फोटो नहीं निकलवाए है।
ज्ञात हो कि जिला चिकित्सालय सिवनी के अंतर्गत आम जनता की सेवा के लिए 108 वाहनों का संचालन किया जा रहा हैं। ये वाहन जिले भर में घूम रहे है तथा मरीजों को अस्पताल तक पहुंचा रहे है। लोकसभा निर्वाचन हेतु आचार संहिता 16 मार्च से प्रभावशील हो चुकी हैै। जहां पहले ही दिन से कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने संपत्ति विरूपण के निर्देश दे रखे है लेकिन स्वास्थ्य विभाग में आदेशों का पालन नहीं हो पा रहा है। सोमवार की स्थिति में भी 108 वाहनों में पीएम व सीएम के फाटो चस्पा दिखाई दिए है।
ये क्या कहते है।
लोकसभा निर्वाचन के लिए आचार संहिता लग गई है। विभाग अंतर्गत संचालित 108 वाहनों से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के फोटो हटाने के निर्देश जारी किए गए है।
डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर
सीएमएचओ सिवनी
