मध्य प्रदेश सिवनी

SEONI CORONA UPDATE : जिले में 180 कोरोना पॉजिटिव केस

सिवनी 19 जनवरी 2020 (लोकवाणी)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 सैम्पिलिंग का कार्य निरंतर जारी है। जिसके अंतर्गत आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कोविड-19 जांच हेतु विगत दिवस 970 तथा अभी तक कुल 277107 प्रगति सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि विगत दिवस भेजे गये सैंपल की जांच में 32 केस पॉजिटिव मिले हैं तथा आज दिनांक तक कुल 6991 केस पॉजिटिव मिले है, वहीं 11 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में वर्तमान में 180 एक्टिव केस है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के पात्र नागरिकों से अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड-19 टीके के दोनों डोज अवश्य प्राप्त करने एवं कोरोना महामारी के नियंत्रण में सहयोग करने के साथ ही टीकाकरण पश्चात भी कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन करने तथा संक्रमण से पूर्ण सुरक्षा के लिए हमेशा सही तरीके से मास्क पहनने, साबुन/पानी या सेनेटाईजर से अच्छे से हाथ साफ करने व 2 गज (6 फीट) की शारीरिक दूरी का पालन करने संबंधी अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *