सिवनी

विश्व कैंसर दिवस पर 4 फरवरी को शिविर का आयोजन

सिवनी 3 फरवरी 2022 (लोकवाणी)। इंडियन मेडिकल एसोसियेशन सिवनी दवारा जिला चिकित्सालय सिवनी में दिनांक 04 फरवरी 2022 को समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर के प्रति जागरुकता, पहचान, रोकथाम, उपचार एवं परामर्श हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार इस शिविर में डॉ. व्ही. के. नावकर, सर्जन. डॉ. श्रीमति पुष्पा तेकाम, डॉ. राजेश्वरी कुशराम, डॉ. कमलेश झारिया, डॉ. मृणलिनी जठार, डॉ. आमिर अंसारी, डॉ. श्रीमति समरीन अंसारी, डॉ. नरेन्द्रनाथ नामदेव, डॉ. राजेन्द्र कुमार, डॉ. महेन्द्र परते, डॉ. मुकेश अहिरवार इत्यादि विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं प्रदान की जायेंगी।
आईएमए की अध्यक्ष डॉ. श्रीमति पुष्पा तेकाम बताया गया कि कैंसर के लक्षण असामान्य रक्तस्त्राव या अन्य कोई स्त्राव, न भरने वाला धाव, स्तन में या शरीर के किसी भी हिस्से से गांठ, मुँह खोलने या जबड़े हिलाने में समस्या, योनि में असामान्य खून बहना, स्तन में गांठ होना, स्तन के नाप, आकार या रूप में परिवर्तन होना जैसे लक्षणों से ग्रसित मरीज इस शिविर का लाभ ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *